बांग्लादेश में ISKCON केंद्र को किया आग के हवाले, उपद्रवियों ने पूरे मंदिर को किया तबाह #INA

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने शनिवार को आरोप लगाया कि  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उसके केंद्र को दिन में आग के हवाले कर दिया. इस्कॉन के कोलकाता उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक्स पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में इस्कॉन नामहट्टा केंद्र को पूरी तरह से तहत नहस कर दिया है. श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियाँ और मंदिर के अंदर सभी वस्तुएँ पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. यह केंद्र ढाका में मौजूद है.”

पहले मंदिर के पिछले भाग में लगाई आग 

दास ने बताया, “आज तड़के 2-3 बजे के बीच उपद्रवियों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी. ये तुराग पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है. धौर गांव में मौजूद हरे कृष्ण नामहट्टा संघ के अंतर्गत यह मंदिर आता है. पहले मंदिर के पिछले भाग को आग के हवाले किया गया.

ये भी पढ़ें:  अब इस राज्य के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी, हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद लिया कड़ा फैसला

पेट्रोल और ऑक्टेन का उपयोग किया गया. दास के अनुसार, समुदाय के सदस्यों पर लक्षित हमले बेरोकटोक जारी हैं. उन्होंने बताया कि इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश में अंतिरम सरकार को सूचित करने के बाद भी पुलिस और प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. 

हिंदुओं पर हमले तेज हो चुके हैं

अगस्त में शेख हसीना के शासन के पतन के बाद से मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हमले तेज हो चुके हैं. बीते चार माह में बांग्लादेश में विभिन्न स्थानों पर   इस्कॉन की संपत्तियों पर हमले तेज हो चुके हैं. भारत ने बीते सप्ताह कहा था कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी  निभानी चाहिए. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चिन्मय कृष्ण दास को यहां पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद से यहां पर लगातार तनाव देखा जा रहा है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science