बिहार में अब ज्वेलरी के दुकान में भी मिलने लगी शराब, 74 लीटर विदेशी शराब बरामद।

संवाददाता- राजेन्द्र कुमार ।

बेतिया। जिला मुख्यालय बेतिया के मीना बाजार स्थित अब ज्वेलरी की दुकान में भी बिकने लगे हैं शराब। मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को नगर एवं कालीबाग पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार सोनार पट्टी स्थित छापा मारकर भारी मात्रा में एक ज्वेलरी के दुकान से अंग्रेजी शराब बरमसिया साथ ही पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी कालीबाग थाना के जमादारटोला निवासी मनोज कुमार बताया गया है।

यह कार्रवाई बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत की गई है। बताते चलें कि इस मामले में दिनभर नगर पुलिस का हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। शाम तक कोई प्रेस रिलीज नहीं जारी होने पर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म होने के बाद आनन फानन में एक आधी अधूरा विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें करीब 74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होने की बात बताई गई है। इसमें शराब बरामद का स्थान एवं गिरफ्तार कारोबारी का नाम ही नहीं था। शहर के बीचो-बीच में मीना बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान में शराब का पकड़ा जाना जितनी बड़ी बात नहीं है उतनी बड़ी बात यह है कि आखिर यहां तक शराब पहुंचा कैसे?

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News