खंड विकास हाथबंत में बीडीओ एवं PD के द्वारा ओपन जिम बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काट के के किया उद्घाटन
फिरोजाबाद की खंड विकास हाथवंत में जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निर्देशक अधिकारी के द्वारा ओपन जिम खेल मैदान बैडमिंटन कोर्ट का अनावरण करते हुए रिबन काटकर किया उद्घाटन इस शुभ अवसर पर बड़े पैमाने पर अधिकारी कर्मचारी कर रहे उपस्थित जिनके नाम कुछ इस प्रकार से रहे जिला पंचायत राज अधिकारी उपयुक्त मनरेगा वीडियो जितेंद्र बाबू यादव एपीओ अभिषेक तिवारी ऐ डी ओ आई एस वी अजय पाल सिंह ए डी ओ पंचायत हरेंद्र पाल सिंह बघेल सचिव आशीष कुमार ग्राम प्रधान मोरध्वज सिंह एवं बड़ी पैमाने पर खंड विकास हाथवंत की अधिकारी कर्मचारी गढ़ रहे उपस्थित वहीं पर उपस्थित डीडीओ प्रेमचंद राम के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया आज हमारे द्वारा खंड विकास हाथवंत में ओपनिंग जिम बैडमिंटन कोर्ट गौशाला लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया है जिसमें सभी साक्ष्य सही मिले हैं अच्छी व्यवस्थाएं हैं