देश – दर्दनाक: बक्सर में भरभराकर बच्चियों पर गिरा मिट्टी का टीला, मौके पर 4 ने तोड़ा दम, एक गंभीर #INA

बिहार के बक्सर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला धंसने से 4 बच्चियों की जान चली गई. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मौके पर पांच बच्चियां मौजूद थीं, जो कि अपने घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के पास पुराने टीले पर पहुंची थीं. पांचों को नहीं पता था कि अगले ही पल उनके साथ दुखद घटना होने वाली है और अचानक से टीले में मिट्टी की खुदाई करते समय जमीन दरक गई. इस दौरान एक बड़ा सा टीले का हिस्सा उनके ऊपर भरभराकर गिर गया.

इस दुखद घटना में चार बच्चियों ने दबने से मौके पर ही तोड़ दिया. वहीं पांचवीं बच्ची के खड़ी होने की वजह से उसकी कमर से नीचे का हिस्सा मिट्टी में दब तो गया, लेकिन धड़ समेत सिर मिट्टी से बाहर होने की वजह से उसकी सांस नहीं घुटी और जान बच गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज आवाज के साथ यह हादसा हुआ. इस आवाज को सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पांचों बच्चियों को मिट्टी में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

यहां हुआ था दुखद हादसा

जहां डॉक्टरों ने चार बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांचवीं बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. मामला बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के गांव सरेंजा में रविवार सुबह का है.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो सगी बहनों की गई जान

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृत पांचों बच्चियों में से दो बच्चियां इस गांव के ही श्याम नारायण राम की बेटियां थीं और सगी बहने थीं. इनकी पहचान नयनतारा (11), शालिनी (8) के रूप में हुई है. वहीं तीसरी बच्ची इसी गांव में रहने वाले रमेश राम की बेटी शिवानी और टिंकू राम की बेटी संजू है. पुलिस के मुताबिक हादसे में जिंदा बची लड़की की पहचान करिश्मा पुत्री रामचंद्र राम के रूप में हुई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News