जयपुर में मामा ने पैसों के लिए कर डाला भांजे का अपहरण, जानें कैसे पुलिस ने पकड़ा #INA
जयपुर में 13 महीने के बच्चें के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया है. अंधेरी रात में एक किडनैपर बच्चें को उसके घर से उठा कर ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी किडनैपर मासूम को गोद में लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना के बाद परिजनों ने खोनागौरियान थाना पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध किडनैपर की पहचान कर कुछ ही घंटो में उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, GRAP-3 की पाबंदियां फिर से हुई लागू, हाइब्रिड मोड में होगी 5वीं तक की कक्षाएं
डीसीपी वेस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगा सागर कॉलोनी में रविवार रात करीब 12.45 बजे 13 महीने के अभिनव उर्फ लड्डू के अपहरण की शिकायत मिली. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके कुछ ही घंटो बाद सुबह बच्चें को सकुशल खोज लिया गया. बच्चें का अपहरण करने वाली उसकी मां के चाचा का लड़का ही है, जो रिश्ते में मामा लगता है, उसी ने बच्चें का अपहरण किया था. इसके बाद आरोपी चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बच्चे की मां का चचेरा भाई है
शुरुआती जानकारी में सामने आया कि आरोपी बच्चे की मां का चचेरा भाई है. बच्चे के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. ऐसे में उसको लगता था कि उसकी चचेरी बहन बहुत अमीर है. इसलिए उसने बच्चे को किडनैप कर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने की प्लानिंग की थी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.