MP में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की दिनदहाड़े हत्या, छात्र ने ही गोली मारकर ली जान, दहशत में शिक्षक #INA

MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की एक छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे स्कूल में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मृतक प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर मौके से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे की है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने प्रिंसिपल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल की बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है.

मिली सूचना के मुताबिक आरोपी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र है. घटना वाले दिन छतरपुर जिले के धमोरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंदर जब प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सक्सेना स्कूल में बने बाथरूम में गए हुए थे, उसी वक्त स्कूल में ही पढ़ने वाला आरोपित छात्र भी उनके पीछे से पहुंच गया और उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

हत्याकांड के पीछे की नहीं मिली वजह

फिलहाल, इस हत्याकांड की असल वजह सामने नहीं आई है. पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि आरोपी छात्र के पास हथियार कहां से आया और उसने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया. इधर, आरोपी छात्र भी फरार बताया जा रहा है और मौके पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह एसएसपी अमन मिश्रा भी मौजूद हैं.

फायरिंग से थर्राया स्कूल

वारदात के बाद पुलिस पूछताछ स्कूल में पढ़ाने वाले अन्य शिक्षकों ने बताया कि अचानक से गोली चलने की आवाज आई तो किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया. इससे पहले कि हमारे सब कुछ समझमें आता एक छात्र तेजी से दौड़ता हुआ बाथरूम से बाहर निकला. जब हमने अंदर जाकर देखा तो प्रिंसिपल की लाश जमीन पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी.

डरे हुए हैं शिक्षक

वहीं, इस वारदात के तुरंत बाद के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की अब बारीकी से जांच में जुट गई है. स्कूल स्टाफ से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही इस खौफनाक घटना के बाद से सभी छात्रों और शिक्षकों में सनसनी फैल गई है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News