बिहार अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र में। संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत: अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र की घटना, 2020 में हुई थी लव मैरिज
मंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया के सिकटी प्रखंड के पहाड़ चौक वार्ड संख्या 6 में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने घटना की सूचना सिकटी थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकटी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार की देर शाम पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
मृत विवाहिता की पहचान सिकटी प्रखंड के पहाड़ चौक वार्ड संख्या 6 निवासी रविंद्र कुमार शर्मा की 20 साल की पत्नी स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए उसके पिता सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मुरारिपुर निवासी लोकेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि उनकी बेटी ने 2020 में लव मैरिज शादी किया था।
शादी के कुछ दिन के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे। कई बार स्थानीय लोगों ने पंचायत करके उनको समझाया। इस दौरान सोमवार की दोपहर उनके मोबाइल पर दामाद रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मामले को लेकर सिकटी थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।