देश – इन King Size Bed With Storage पर मिलेगा राजशाही आराम, सामान व्यवस्थित रखने के लिए है पर्याप्त जगह #INA

King Size Bed With Storage: नया-नया घर सेटअप किया है और उसमें किंग साइज बेड लगाने की सोच रहे हैं. लेकिन फर्नीचर के दुकानों पर इनकी कीमत इतनी ज्यादा बताई जा रही है कि ये आपके बजट से बाहर पड़ रहे हैं. ऊपर से क्वालिटी का भी कोई अंदाजा नहीं लग रहा. तो दर-दर भटकने से अच्छा है कि आप ऑनलाइन इन फर्नीचर की खरीदारी कर लें. ऑनलाइन ये फर्नीचर आपको बहुत सस्ते दाम में मिल जाएंगे और इनकी क्वालिटी की आपको पूरी जानकारी मिलेगी. कौन-सी लकड़ी का बेड चाहिए? बेड का साइज क्या है? इसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं? इनकी लाइफ कितने समय की है? लिविंग रूम और पर्सनल रूम में लगाने के लिए ये बेड सूटेबल हैं या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर सोचकर आप ये बेड ऑर्डर कर सकते हैं. इनमें आपको एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए स्टोरेज स्पेस भी मिलेगा. बैक सपोर्ट के लिए सभी किंग साइज बेड में हेडबोर्ड है.

कई बार समय की कमी की वजह से भी हम सही फर्नीचर की खरीदारी नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो अमेजन से अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर ऑर्डर कर सकते हैं. अगर क्वालिटी से आप संतुष्ट नहीं होते हैं, तो इनपर रिटर्न का ऑप्शन है. 1 हफ्ते के अंदर आप इन्हें रिप्लेस करवा सकते हैं. इन Bed For Bedroom पर फ्री डिलीवरी सर्विस है. मॉडर्न होम डिजाइन के हिसाब से इन बेड को तैयार किया गया है. फ्लैट बदलने या फिर रिलोकेट होते वक्त इन किंग साइज बेड को मूव करने में आपको परेशानी न, हो इसके लिए इसमें डिटैचेबल फंक्शन है. आसानी से इन मजबूत बेड को आप एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकते हैं. इनपर क्वालिटी शाइनी फिनिशिंग है, जो यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करती है. 

Best Food Processors पर 44% डिस्काउंट देकर Amazon Sale 2024 ने किया महंगाई पर पलटवार

क्लासिक King Size Bed With Storage मोह लेगा आपका मन

सॉलिड लकड़ी से बने इन किंग साइज बेड में आपको अच्छी स्टेबिलिटी और लंबे समय की ड्युरेबिलिटी मिलती है. लंबे समय तक इन बेड को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इनका डिजाइन एकदम ट्रेंडी स्टाइल का है. इन बेड से आपका पर्सनल रूम स्टाइलिश और स्पेसियस दिखेगा. ईजी मेंटनेंस पर इन बेड को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स ने इन किंग साइज बेड को अच्छी रेटिंग दी है. इनके फीचर्स अपडेटेड डिजाइन के हैं. मैट्रेसेस सेट करने के लिए इनमें कंफर्टेबल सेटअप स्पेस दिया गया है. 

1. Wakefit Bed King (78 X 72) with Storage

यह वेकफिट का किंग साइज बेड है, जिसकी ऑनलाइन डिमांड काफी ज्यादा है. इंजीनियर्ड लकड़ी से बने इस बेड में आपको स्टोरेज स्पेस मिल रहा है, जिसमें आप ऑफ सीजन के कपड़े, कंबल, रजाईयां ये चीजें रख सकते हैं. इसपर 1 साल की वारम्टी है. कोलम्बियन वॉलनट स्टाइल का यह बेड अट्रैक्टिव डिजाइन का है. मजबूत होने की वजह से इसे आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. मैट फिनिशि वाला यह Cot King Size ब्राउन कलर में बेहद आकर्षक दिख रहा. 

Wakefit Bed King (78 X 72) with Storage

यहां देखें 

इसपर फ्री ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस है. डिलीवरी के चार दिन के अंदर ही यह सेटअप हो जाएगा. सुखे कपड़े से इस बेड को आप साफ कर सकते हैं. इसका स्टोरेज स्पेस 1105 लीटर का है. 78 इंच x 72 इंच का मैट्रेस इस बेड पर आप रख सकते हैं. इसका फ्रेम मटेरियल 18 मिमी का है. Wakefit Bed King (78 X 72) with Storage Price: Rs 13,498

2. GHROYAL Sheesham Wood Crafter King Size Bed

होटल या फिर लिविंग रूम में सेटअप करने के लिए शीशम की लकड़ी से बना यह किंग साइज बेड बहुत अच्छा है. इसकी क्वालिटी और डिजाइन आपको अपना दिवाना बना देगी. ऑफ सीजन कपड़ों को अच्छी तरह से रखने के लिए इसमें हाइड्रॉलिक स्टोरेज स्पेस दिया गया है. बेड बॉक्स में कपड़े डालते वक्त इसे आपको पकड़ना नहीं पड़ेगा. इस Bed For Bedroom की हनी फिनिशिंग है. 1 साल की वारण्टी के साथ इस किंग साइज बेड को आप बिना खराब हुए लंबे समय तक यूज कर सकते हैं.

GHROYAL Sheesham Wood Crafter King Size Bed

यहां देखें 

इसका वजन 291.01 पाउंड है. यह किंग साइज बेड आपके घर को एक लग्जीरियस लुक देता है. गेस्ट रूम में भी इसे आप सेटअप कर सकते हैं. इसमें आप 78 x 72 इंच का मैट्रेस सेटअप कर सकते हैं. इसमें क्वीन साइज बेड भी उपलब्ध है. अगर आपको सेम डिजाइन में क्वीन साइज बेड चाहिए, तो आप उसे ऑर्डर कर सकते हैं. GHROYAL Sheesham Wood Crafter King Size Bed Price: Rs 39,599

3. Budhakish Furniture Wooden King Size Bed 

यह सेल्फ असेंबल डिजाइन का किंग साइज बेड है. इसे सेटअप करने में आपको परेशानी नहीं होगी और न ही किसी टूल्स की जरूरत पड़ेगी. अगर आपको डार्क कलर का बेड पसंद है, तो वॉलनट फिनिश वाले इस किंग साइज बेड को ले सकते हैं. घर के एक्सट्रा सामान को रखने के लिए इसमें बॉक्स स्टोरेज दिया गया है. यह ट्रेंडी डिजाइन का Cot King Size है, जिसमें अपहोल्सटर्ड कुशन्ड हेडबोर्ड है. हेडबोर्ड पर आपको अच्छा बैक सपोर्ट मिलता है. 

Budhakish Furniture Wooden King Size Bed 

यहां देखें 

इस बेड पर आप 6 इंच मोटा मैट्रेस डाल सकते हैं. यह शीशम की लकड़ी से बना बेड है, जिसमें कभी भी दीमक नहीं लगता. सालों तक इस किंग साइज बेड को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्पेस सेविंग डिजाइन का किंग साइज बेड है. यह घर को एलिगेंट लुक देता है. Budhakish Furniture Wooden King Size Bed Price: Rs 29,499

यह भी पढ़ें: Pressure Cooker For Induction Stove इंडक्शन के साथ गैस स्टोव पर झटपट बिरयानी, दाल, सब्जी बनाएंगे ये कुकर

4. DRIFTINGWOOD King Size Bed 

क्लासिक चीजें ज्यादा पसंद हैं आपको? तो रोजवुड का टीक फिनिशिंग वाला यह खूबसूरत किंग साइज बेड आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें आपको पुराने कपड़े रखने के लिए अच्छा स्टोरेज स्पेस मिल रहा है. ट्रेंडी डिजाइन को देखते हुए इसमें अपहोल्सटर्ड कुशन हेडबोर्ड है. यह पर्सनल रूम को एक लग्जरीयस लुक देने के साथ आपको बैठते वक्त अच्छा बैक सपोर्ट भी देता है. 8 इंच तक का मैट्रेस इस King Size Bed With Storage पर आप डाल सकते हैं. 

DRIFTINGWOOD King Size Bed 

यहां देखें 

इसका प्राइमरी मटेरियल शीशम की लकड़ी है. इस पलंग में आपको अच्छी मजबूती मिलती है. इसका बेड फ्रेम बेहद शानदार है, जिससे यह सालों-साल तक चलता है. यह पलंग कई सारे डिजाइन, स्टाइल और कलर्स में मौजूद है. खुद से इसे आप असेंबल कर सकते हैं. DRIFTINGWOOD King Size Bed Price: Rs 32,599

5. Ganpati Arts Sheesham King Size Bed 

78 इंच लंबाई, 81 इंच चौड़ाई और 41.5 इंच हाईट वाला यह किंग साइज बेड लंबे हाईट के लोगों के लिए सूटेबल है. इसपर आप आराम से स्पेसियस तरीके से सो सकते हैं. लिविंग रूम में लगाने के लिए यह लकड़ी का बेड अच्छा है. इसकी नेचुरल फिनिशिंग है. यह Bed For Bedroom शीशम की लकड़ी से बना है. इसे आसानी से आप अपने बेडरूम में सेटअप कर सकते हैं. इसकी इंस्टॉलेशन आसान है. यह सॉलिड लकड़ी से बना किंग साइज बेड है. 

Ganpati Arts Sheesham King Size Bed 

यहां देखें 

अच्छी मजबूती के लिए इसमें आयरन की फ्रेमिंग दी गई है. हैवी लोड पर भी यह बेड अच्छे से स्टेबल रहता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मैट्रेस अच्छी तरह से सेटअप होता है. इसमें क्विन साइज बेड ऑप्शन भी है. सेम डिजाइन में आप अलग-अलग कलर फिनिशिंग वाला बेड भी ले सकते हैं. Ganpati Arts Sheesham King Size Bed Price: Rs 29,999

King Size Bed With Storage में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News