Nation: Holi Fashion 2025 में बदला ट्रेंड! यूनिक डिज़ाइन वाली प्रिंट कुर्ती में रंगीन बनेगी होली, देखें एथनिक ड्रेस आइडियाज #INA

Holi Fashion 2025: हिंदू धर्म में फाल्गुन मास (मार्च महीना) का विशेष महत्व माना गया है. क्योंकि यह महीना उल्लास, प्रेम और रंगों से भरा होता है, क्योंकि सबसे बड़ा महापर्व होली इसी महीने मनाया जाता है. होली के दिन लोग आपसी द्वेष भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, जिससे प्रेम और सौहार्द का संदेश मिलता है. ऐसे में परफेक्ट होली लुक के लिए ये एथनिक प्रिंट कुर्तियां बेस्ट हैं, जिन्हें पहनकर आपको नया और खूबसूरत रूप मिलेगा. एक्सेसरीज के रूप में आप सिंपल और आरामदायक चूड़ियां, झुमके या अंगूठियां पहन सकती हैं. 

हाई क्वालिटी वाले फैब्रिक से बनी कुर्तियों को आप जींस, जेगिंग, लेगिंग और ट्राउजर, किसी के साथ भी पहन सकती हैं और अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. इनमें साइज के भी काफी सारे विकल्प हैं, जिससे आपको रेगुलर फिटिंग मिल जाती है. एथनिक प्रिंटेड कुर्ती को होली फंक्शन के अलावा घर, ऑफिस, कॉलेज या किसी कैजुअल फंक्शन में भी पहना जा सकता है. सॉफ्ट और लाइट फैब्रिक होने की वजह से इन्हें आप आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. 

Holi Fashion Trends 2025: यंग गर्ल्स के लिए एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक वाली कुर्ती! जो होली लुक को बनाएगी स्टाइलिश

होली फैशन 2025 में शॉर्ट एथनिक प्रिंटेड कुर्ती हैं ट्रेंड में 

इन्हें हील्स या फ्लैट्स के साथ टीमअप किया जा सकता है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी आप इन्हें पहन सकती हैं. लेटेस्ट फैशन के लिए कुर्ती एकदम बेस्ट हैं. इन्हें यूज़र्स ने भी काफी पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है.

Rain & Rainbow Ethnic Printed Kurti For Women

Rain & Rainbow Ethnic Printed Kurti For Women

ग्रीन कलर में आ रही एथनिक प्रिंटेड कुर्ती का स्ट्रेट पैटर्न है और इसका वी-नेक स्टाइल है. प्योर कॉटन से बनी कुर्ती अच्छा कम्फर्ट देने के साथ ही मॉडर्न स्टाइल भी देती है. कैजुअल के साथ ही रेगुलर पहनने के लिए कुर्ती एकदम परफेक्ट रहेगी. होली पर भी Printed Kurti Design को पहनकर आप काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिख सकती हैं. लेटेस्ट डिज़ाइन वाली कुर्ती रेगुलर फिटिंग में आ रही है. इसमें साइज के अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं. इसमें 3/4 लेंथ की स्लीव भी मिल रही है. 

PANIT Ethnic Print Kurti For Women

PANIT Ethnic Print Kurti For Women

शानदार डिज़ाइन वाली इस कुर्ती का फैब्रिक काफी सॉफ्ट और लाइट है. एथनिक वियर के लिए इसे काफी बढ़िया माना जाता है. इस कुर्ती में साइज के ढेरों ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिससे आप इसे आप अपनी फिटिंग के हिसाब से ले सकती हैं. इसे आप जींस, जेगिंग, लेगिंग और ट्राउजर, किसी के साथ भी पहन सकती हैं. गर्मी में सुपर कंफर्ट देने वाली इस Printed Kurti For Women को यूज़र्स की तरफ से भी काफी अच्छी रेटिंग्स मिली है. इसमें 3/4 स्‍लीव्‍स दी गई है. इसे पहनकर आपको काफी आराम भी मिलेगा. 

HERE&NOW Ethnic Women Kurti Design

HERE&NOW Ethnic Women Kurti Design

प्योर कॉटन फैब्रिक से बनी इस कुर्ती को पहनकर आप पूरे दिन कंफर्टेबल फील करेंगी और आपको हटकर लुक भी मिलेगा. इसे आप होली पर पहनकर एकदम कूल लगेंगी और हर कोई आपकी इस कुर्ती की तारीफ़ करेगा. इसे क्लीन करने के लिए मशीन वॉश किया जा सकता है. खास होली पर पहनने के लिए बढ़िया चॉइस हो सकती है. इस शॉर्ट कुर्ती को आप जींस के साथ भी टीमअप कर सकती हैं. लेटेस्ट और टॉप क्वालिटी की इस Print Kurti Design को महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं.   

Holi Fashion 2025: गोल्ड चेन के ये 5 स्टाइलिश डिज़ाइन! जो बनेंगे महिलाओं के गले की शोभा

Nayam By Lakshita Ethnic Print Kurti Design

Nayam By Lakshita Ethnic Print Kurti Design

मैरून और बेज कलर की कुर्ती दिखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश है. इसका फैब्रिक इतना सॉफ्ट है कि बॉडी में पसीना नहीं आने देता है. वी-नेक वाली इस कुर्ती की फिटिंग काफी अच्छी आती है. महिलाएं इसे घर, ऑफिस, कॉलेज और होली फंक्शन में भी पहनकर जा सकती हैं. इस कुर्ती में ए लाइन पैटर्न मिलता है. इस पर आपको ज्यादा मेकअप करने या ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं होती है. Women Kurti Design को हैंड वॉश के जरिये सालों साल नए जैसा मेंटेन रखा जा सकता है. 

Anouk Ethnic Motifs Printed Pure Cotton Straight Kurti

Anouk Ethnic Motifs Printed Pure Cotton Straight Kurti

लाइटवेट और कंफर्टेबल कुर्ती रेगुलर फिटिंग के लिए हर साइज ऑप्शन में अवेलेबल है. इस कुर्ती का लेटेस्ट डिज़ाइन आपकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी को काफी बढ़ा देता है. इसे आप गिफ्टिंग पर्पज से भी ले सकती हैं. Kurti For Women में थ्री क्वार्टर स्लीव्स दी गई है, जो आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती है. इसे आप लैंगिंग, जीन्स और पेंट के साथ पेयर कर सकती हैं. लुक को पूरा करने के लिए हील्स या फ्लैट सैंडल सही इसके साथ सही रहेंगी.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Holi Fashion 2025 में बदला ट्रेंड! यूनिक डिज़ाइन वाली प्रिंट कुर्ती में रंगीन बनेगी होली, देखें एथनिक ड्रेस आइडियाज





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close