Political -CWC मीटिंग में कांग्रेस के पोस्टर में लगाया गया भारत का गलत नक्शा! BJP हुई हमलावर – #INA
Congress CWC meeting: कर्नाटक के बेलगावी में 1924 के कांग्रेस अधिवेशन का शताब्दी वर्ष समारोह मनाने के लिए लगाए गए पोस्टर पर भारत के मानचित्र को कथित रूप से गलत तरीके से पेश करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति करार दिया है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शताब्दी समारोह के जश्न के तहत पूरे बेलगावी शहर में ये पोस्टर लगाए हैं। बीजेपी और कर्नाटक में इसकी सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) के अनुसार, पोस्टर पर भारत के मानचित्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के गिलगित क्षेत्र के साथ-साथ वर्तमान में चीनी प्रशासन के अधीन अक्साई चिन क्षेत्र को भी शामिल नहीं किया गया है, जो जम्मू कश्मीर के अभिन्न अंग हैं।
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर कोई गलती हुई है तो पोस्टर हटा दिए जाएंगे। शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, “कुछ नेताओं से कुछ गलती हुई होगी, हम सब कुछ हटा रहे हैं। इसे तूल मत दीजिये…भाजपा का काम तो हम पर हमला करना है, वे इसे पचा नहीं सकते। ईर्ष्या के लिए कोई दवा नहीं है। उन्हें जो करना है करने दो..।”
बीजेपी हुई हमलावर
BJP की राष्ट्रीय इकाई ने इस नक्शे को लेकर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, “रागा (राहुल गांधी) की मोहब्बत की दुकान हमेशा चीन के लिए खुली रहती है। वे (कांग्रेस) देश को तोड़ देंगे। उन्होंने पहले भी एक बार ऐसा किया है। वे फिर से ऐसा करेंगे।” BJP की कर्नाटक इकाई ने भारत के मानचित्र के ‘गलत चित्रण’ को कांग्रेस के अपने ‘वोट बैंक’ को खुश करने का एक तरीका बताया।
भगवा पार्टी ने X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, “कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने बेलगावी में अपने कार्यक्रम के दौरान गलत मानचित्र प्रदर्शित करके भारत की संप्रभुता के प्रति घोर अनादर दिखाया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। यह सब सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है। यह शर्मनाक है।” कांग्रेस पर निशाना साधते हुए BJP के विजयपुरा से विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने मांग की कि पुलिस आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करे।
यतनाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के गलत मानचित्र का प्रकाशन न केवल भू-स्थानिक सूचना मानकों का उल्लंघन है, बल्कि कानून का भी उल्लंघन है।” नक्शे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए JDS ने X पर एक पोस्ट में कहा, “इतालवी कांग्रेस ने बेलगावी में ‘गांधी भारत’ नाम से बनाए गए भारत के नक्शे से कश्मीर के क्षेत्र को हटा दिया है। भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करना और उसमें बदलाव करना देशद्रोह जैसा गंभीर आपराधिक कृत्य है।”
RaGa’s Mohabbat ki Dukaan is always open for China!
They would break the nation. They’ve done it once. They’ll do it again. pic.twitter.com/JKXXLEnFxB — BJP (@BJP4India) December 26, 2024
पार्टी ने इसके लिए शिवकुमार को जिम्मेदार ठहराया। JDS ने कहा, “कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करके पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताने की कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी मानसिकता अब बैनरों के माध्यम से पूरे देश में फैल रही है।”
Sonia Gandhi, as co-president of the George Soros funded Forum of Democratic Leaders in Asia Pacific (FDL-AP) Foundation, which advocates Kashmiri Independence, is not a coincidence, but a firm belief of the Congress… At its Belagavi event, the Congress has put up a distorted… pic.twitter.com/PYoQWW1ur4 — Amit Malviya (@amitmalviya) December 26, 2024
वहीं, BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर गलत नक्शे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का बिगड़ा हुआ नक्शा लगाया है। साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सहित अन्य की तस्वीरें भी लगाई हैं, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Murder News: साली के लिए जीजा ने करवा दी पत्नी की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर से ₹2.50 लाख में की डील, फिल्मी स्टाइल में रची साजिश
CWC मीटिंग में कांग्रेस के पोस्टर में लगाया गया भारत का गलत नक्शा! BJP हुई हमलावर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,