योगी सरकार में दबंगों के आतंक से बाम्ह्णण परिवार कुनबे के साथ गांव छोडने का एलान किया
🔴 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पीड़ित की कहानी और गांव छोडने की वजह
कुशीनगर । सूबे की योगी सरकार में दबंगों के खौफ से एक बाह्मण् परिवार गांव से अपना पुश्तैनी आशियाना बेचकर अपने कुनबे के साथ पलायन करने की घोषणा की है। पीडित परिवार ने बकायदे अपने मकान पर बैनर चस्पा कर रखा है जिस पर मुख्यमंत्री से गुहार के साथ घर छोडने के वजह लिखा गया है यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
रामकोला थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव के निवासी हेमन्त मणि त्रिपाठी का कहना है कि वह बीते 8 जनवरी को अपने मकान के चारो तरफ आठ फीट ऊचा बीम के साथ बाउण्ड्री चला रहे थे तभी गांव के दबंग अज्जू, धीरज पुत्रगण अरुण, सत्यम उर्फ मृत्युंजय पुत्र मनोज, अनुपम उर्फ मार्कण्डेय पुत्र मनोज, मनोज पुत्र मुरलीधर आदि हाथ मे हथौडा, कुदाल, लोहे का राड लेकर गोल बनाकर मौके पर पहुचे और हल्ला बोलते हुए बाउण्ड्री तोडकर चारो तरफ लगे सागौन का पेड काट ले गये। पीडित का कहना है कि वह लोग कुछ समझ पाते इससे पहले, दबंग अज्जू हाथ मे कट्टा लहराते और ललकारते हुए अपने साथियो के साथ घर पर हमला कर दिया। इसके बाद घर घुसकर कमरे का ताला तोडकर माँ के सोने-चांदी के गहने और बक्से में रखे बीस हजार रुपये लूट ले गये। इस दौरान जब पत्नी ने विरोध किया तो अज्जू ने गाली देते हुए पत्नी की साडी खिंचकर अर्धनग्न कर दिया और गले से मंगलसूत्र खिच लिया। जाते समय अज्जू और राहुल ने धमकी दिया कि थाने पर शिकायत की तो जान से हाथ धोना पडेगा। पीडित ने आगे बताया कि डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद वह रामकोला थाने मे लिखित शिकायत किया किन्तु थानाध्यक्ष रामकोला ने दंबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किये जाने के कारण दबंग अज्जू और राहुल सहित उसके अन्य साथियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वह सब मिलकर अब तक पांच बार उनके घर पर हमला कर उनको और उनकी पत्नी व बहन को बेरहमी से मारपीट कर लहुलुहान कर चुके है। पीडित का कहना है कि वह हर बार मेडिकल कराकर रामकोला थाने पर तहरीर दिया किन्तु थानाध्यक्ष रामकोला ने आज तक कोई कार्रवाई नही किया। पीडित हेमवन्त मणि त्रिपाठी ने रामकोला थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों को थानाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है यही वजह है कि दबंगों द्वारा उनके घर पर पांच बार हमला कर उनको और उनके परिवार को बेरहमी से मारा-पीटा गया है। पीडित ने कहा कि बहुत अफसोस के साथ कहना पड रहा है कि योगी सरकार मे पीडित बाम्ह्णण को न्याय नही मिल रहा इस लिए वह अपने कुनबा के साथ गांव से छोडने के लिए विवश है। पीडित द्वारा अपने मकान पर बैनर चस्पा कर गांव छोडकर जाने की घोषणा करने वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है हालाकि पीडित ने अपनी पीड़ा से मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराने की बात कही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि योगी सरकार मे पीडित बाम्ह्णण का न्याय मिलता है या नही और दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य