यूपी – एक्शन में आईजी: अपराध पर अंकुश को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार, पुलिसिंग की व्यवस्था पर भी उठाए सवाल – INA

IG of Varanasi Zone reprimanded officers for not controlling criminal incidents in jaunpur

वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने किया निरीक्षण

– फोटो : अमर उजाला

जौनपुर जिले के शाहगंज-कोतवाली परिसर में शनिवार को पहुंचे वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सर्किल में हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस को असफल बताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो दिन एडीसनल एसपी कोतवाली परिसर में पांच घंटे बैठकर फरियादियों की समस्या सुनकर उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होती तो अपराधिक घटनाएं कम होती। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह आईजी मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के साथ पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद आईजी ने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों से एक- एक करके क्षेत्र में घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनकी जांच की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल किया। 

बड़े अपराधों को लेकर आईजी ने जताई नाराजगी


सर्किल क्षेत्र में हो रहे बड़े अपराधों को लेकर आईजी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बेहतर पुलिसिंग किया जाना चाहिए। सभी गांवों के चौकीदारों को गांव की प्रमुख घटनाओं और बड़े अपराधियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें। घटना के पूर्व पुलिस महकमे के अधिकारियों को चाहिए कि अपराधियों के संबंध में पूरी जानकारी रखे और उसके साथ ही निरोधात्मक कार्यवाई भी करें। जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। 

आईजी ने कहा कि क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं की रोकथाम नहीं हुई तो उसकी जानकारी मिलने पर बीट के सिपाही और दरोगा पर कार्रवाई होगी। महिला संबंधित अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरोगात्मक कार्यवाई आदि के संबंध में सभी थाना प्रभारियों से सवाल पूछे जिसका सही जवाब ना मिल पाने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। 

जौनपुर जिले के शाहगंज-कोतवाली परिसर में शनिवार को पहुंचे वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सर्किल में हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस को असफल बताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो दिन एडीसनल एसपी कोतवाली परिसर में पांच घंटे बैठकर फरियादियों की समस्या सुनकर उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होती तो अपराधिक घटनाएं कम होती। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह आईजी मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के साथ पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद आईजी ने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों से एक- एक करके क्षेत्र में घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनकी जांच की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल किया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News