यूपी- ये बाराती हैं या डिटेक्टिव? नाचते-नाचते पकड़ ली शराब की तस्करी, पुलिस भी हैरान – INA
इन दिनों लगन और बारातों का सीजन चल रहा है. जिधर देखो उधर बाराती डांस करते हुए दिख रहे हैं. इन बारातियों के डांस के चक्कर में आए दिन जाम लग जा रहे हैं. ऐसा ही एक जाम गाजीपुर जिले के भदौरा बाजार में लगा था. जाम लगते ही एक कार, जिसमें शराब की बोतलें भारी मात्रा में रखी हुई थीं. जब बारातियों ने कार में शराब की बोतलों को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. बारातियों को शोर सुनकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद हुईं, जो बिहार में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थीं.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी लगातार शराब की तस्करी जोरों पर है. शराब तस्कर बिना रोक-टोक के शराब तस्करी करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला दो दिन पूर्व देर शाम भदौरा बाजार में देखने को मिला. जब एक ब्रेजा कार में शराब तस्कर शराब की पेटियां भरकर ले जा रहा था. इस दौरान बाजार में एक बारात निकली हुई थी. बारात में सभी बाराती नाच-गाने और मौज-मस्ती करने में लगे हुए थे.
जल्दबाजी के चक्कर में फंस गया ड्राइवर
कार चालक लगातार हॉर्न बजाकर रास्ता खाली कराना चाह रहा था और बाराती अपने नाचने गाने में व्यस्त थे. इसी दौरान किसी की नजर गाड़ी के अंदर शीशे में चली गई, जिसमें शराब की बोतलें नजर आईं. फिर धीरे-धीरे एक-एक कर बाराती उस गाड़ी को घेरने लगे. अपने को घिरता देखकर ड्राइवर किसी तरह से गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
बिहार में होनी थी शराब की तस्करी!
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जब गाड़ी को खोलकर देखा तो ड्राइवर के बैठने की सीट के अलावा पूरी गाड़ी में शराब की बोतलें भरी हुई थीं. आशंका जताई गई कि कहीं न कहीं बिहार में तस्करी करने के लिए इसे लेकर जाया जा रहा था, क्योंकि भदौरा बाजार से बिहार की सीमा मात्र 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
डेढ़ लाख रुपए की शराब मिली
वहीं इस मामले में सीओ जमानिया ने बयान जारी करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी एक ब्रेजा कार ड्राइवर पुलिस को देखकर भागने लगा. जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसको पकड़ा, तब अंधेरे का लाभ उठाते हुए ड्राइवर भाग गया. उसकी गाड़ी से करीब 1.44 लाख की 25 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसके संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Source link