'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही को उसके बच्चे से मिलाएगा ये करीबी, अभिरा को मिलेगा धोखा #INA
स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो अपनी कहानी से टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. अब तक आपने देखा कि अरमान और रोहित के बीच अलग ही ड्रामा चल रहा होता है.
अभिर को शांत करवाएगी अभिरा
अभिर की अभिरा के घर में एंट्री हो जाती है. जिसके बाद अभिर और अरमान की एक बार फिर से फाइट शुरु हो जाती है. जिसके बाद अभिरा आके दोनों को रोकती है और अभिर को बोलती है कि वो वहां से चला जाएं. जिसके बाद अभिर शांत हो जाता है और वहीं रूही देखने की कोशिश करती है कि आखिर वो लड़का कौन है. लेकिन वो देख नहीं पाती है. जिसके बाद अभिर घर से जाने लगता है.
अभिरा को कंप्लेंट करने से रोकेंगे पर-नानू
वहीं अरमान के पिता कहते है कि बेटा अभिर के खिलाफ कंप्लेंट कर दे. जिसके बाद दोनों उसके खिलाफ कंप्लेंट करने पुलिस स्टेशन जाते है. वहीं पुलिस स्टेशन में बी-नानू कहते है कि अभिरा ये तेरा भाई अभिर है तू इसके खिलाफ ऐसे कंप्लेंट नहीं कर सकती. फिर अभिर और अभिरा एक दूसरे को गले लगाते है.
ये भी पढ़ें – ‘मुझे एहसास हुआ कि अब…’37 साल की उम्र में इंडस्ट्री से विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास
दक्ष को देगा अभिर रूही को
अभिरा के ससुराल में दक्ष का फंक्शन होता है. जिसमें अभिर आता है और दादी-सा बोलती है कि दक्ष का मामा अभीर कहां हैं. वह अभीर से बच्चे को मां के हाथ में देने के लिए कहेगी. अभीर बच्चा रूही को देगा और बताएगा कि वह असली मां है. अभीरा दक्ष के बारे में सच्चाई जानकर टूट जाएगी. जिसके बाद उसको गहरा सदमा लग जाएगा.
ये भी पढ़ें – PM Modi देखेंगे विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, संसद भवन में होगी स्क्रीनिंग
ये भी पढ़ें – विक्रांत मैसी के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने करियर को कहा अलविदा, हर कोई रह गया हक्का-बक्का
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.