IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 25 साल के इस खिलाड़ी ने बढ़ाई भारत की चिंता #INA

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरू होने वाली है. सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से 13 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की जो टीम सामने आई है, उसमें एक ऐसा बल्लेबाज शामिल है, जिसने भारत की युवा टीम के खिलाफ खूब रन बनाए.

डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट हैं नाथन मैकस्वीनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 अनऑफिशियल मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने वाले नाथन मैकस्वीनी ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अनऑफीशियल टेस्ट की चार पारियों में 55.33 की औसत से 166 रन स्कोर किए थे.

अब नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की जगह बतौर ओपनर स्क्वाड में शामिल किया है. ये खिलाड़ी खतरनाक फॉर्म में है और टीम इंडिया के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है. नाथन मैकस्वीनी के सिलेक्सन को लेकर जॉर्ज बैली ने कहा, “मैकस्वीनी ने हाल ही में दिखाया कि वह रन बना सकते हैं. शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड्स की वजह से अब उन्हें टीम में शामिल किया गया. उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए काफी रन बनाए हैं.”

पैट कमिंस फिर संभालेंगे कमान

स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस ही ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते नजर आएंगे. पर्थ टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में ज्यादातर पुराने नाम ही शामिल हैं, जो लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. तगड़ी बल्लेबाजी के अलावा स्क्वाड में खतरनाक गेंदबाजों की भरमार है, जो भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ा सकते हैं.

बताते चलें, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती थी. उसके बाद 2020-21 में अजिंक्य रहाणे के अंडर में भारत ने एक बार फिर वही कारनामा दोहराया और भारत को इस ऐतिहासिक सीरीज में जीत दिलाई. 

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में KKR के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 बड़े नाम शामिल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News