IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से डे-नाइट टेस्ट हारा भारत, गंवा दी सीरीज में बढ़त #INA

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में इंडिया ने कंगारुओं के सामने 19 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आसानी से बनाकर मेजबानों ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ अब  सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है.

18 रन का टारगेट

डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में भारतीय टीम 180 पर ऑलआउट हुई, तो वहीं, कंगारुओं ने पहली पारी में ट्रेविस हेड की 140 रनों की धाकड़ पारी की बदौलत 337 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 पर पवेलियन लौटी और ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का लक्ष्य दिया. इस आसान से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया और मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया. 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों  ने निराश किया. पहली पारी में भारत 180 पर ऑलआउट हुआ, तो वहीं दूसरी पारी भी 175 रन पर ही खत्म हो गई. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और मैच हाथ से निकल गया.

रोहित शर्मा ने कर दी थी गलती

एडिलेड में खेले गएपिंक बॉल टेस्ट मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा था. जहां, कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सभी को चौंका दिया. जबकि अमूमन इस विकेट पर टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी चुनते हैं, क्योंकि पहले दिन तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है. लेकिन, कप्तान रोहित ने टॉस तो जीता, लेकिन बल्लेबाजी चुनी. यकीनन उनका ये फैसला भारतीय टीम को भारी पड़ा और वह मैच गंवा बैठी. 

सीरीज हुई 1-1 से बराबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, लेकिन दूसरे ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने चलाया है ऐसा दिमाग, अब उसे चैंपियन बनने से नहीं रोक सकता कोई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस से नीलामी में हुई एक ऐसी गलती, जिसका हर एक मैच में होगा पछतावा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science