IND vs AUS Pink ball Test: एडिलेड टेस्ट से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, लगा दूसरा झटका, इस धाकड़ बल्लेबाज के खेलने पर सस्पेंस #INA
IND vs AUS Pink ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. इस टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. इस हार ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तोड़ दिया है और टीम 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिश में है. लेकिन कंगारु टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
टीम को लगा दूसरा तगड़ा झटका
एडिलेड टेस्ट से सीरीज में वापसी की कोशिश में जुटी ऑस्ट्रेलिया को दूसरा तगड़ा झटका लगा है. रिपोर्टों के मुताबिक टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंजर्ड हो गए हैं. स्मिथ को अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लगी है जो काफी गंभीर बताई जा रही है. चोट लगने के बाद स्मिथ ने अभ्यास छोड़ दिया. ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट से बाहर होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर ऐसा होता है तो एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दूसरा बड़ा झटका होगा.
ये दिग्गज हो चुका है बाहर
स्टीव स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. हेजलवुड के न होने के ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पहले ही कमजोर हो चुकी है. अगर स्मिथ भी बाहर होते हैं तो टीम की बल्लेबाजी भी कमजोर हो जाएगी.
पहले टेस्ट में ऐसा रहा था प्रदर्शन
पहले टेस्ट में जोश हेजलवुड का प्रदर्शन अच्छा रहा था. पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिए थे. हालांकि स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन खराब रहा था. पहली पारी में पहली गेंद पर आउट होने वाला ये खिलाड़ी दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बना सका था. लेकिन स्मिथ एक बड़े खिलाड़ी हैं और कभी भी वापसी करने की क्षमता रखते हैं. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. इसलिए अगर वे बाहर होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 2025 में भारत में खेला जाएगा टी 20 विश्व कप, जानें पाकिस्तान अपने मैच कहां खेलेगा?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.