IND vs AUS: 'केएल राहुल के साथ भी…' जागा विराट कोहली के अंदर का कप्तान, अंपायर से भिड़े, देखेंं Video #INA
Virat Kohli IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम की फिल्डिंग के दौरान ऐसा महसूस हो रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली हैं. विराट फिल्ड सेटिंग कर रहे हैं. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. लेकिन मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी जब सही में लगा की कप्तान विराट ही हैं. विराट अंपायर के साथ उलझते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
अंपायर से भिड़े विराट
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 58 वें ओवर में आर अश्विन की गेंद मिशेल मार्श के पैड पर लगी और फिर बैट पर लगी. भारतीय टीम ने आउट के लिए अपील की. अंपायर ने पहले बैट लगने का हवाला देकर आउट नहीं दिया. फिर कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया. थर्ड अंपायर ने भी कुछ स्पष्ट न होने की स्थिति में बल्लेबाज के पक्ष में निर्णय दिया. इस पर विराट अंपायर के पास गए और कहा कि ऐसा ही पर्थ में राहुल के साथ भी हुआ था. फिर उसे आउट क्यों दिया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में विराट की अंपायर से बातचीत स्पष्ट रुप से सुनी जा सकती है.
“Kl was same in perth, 1 from bat 1 from pad”
Leader Kohli always stepping up for his teammates 🙌 pic.twitter.com/wxPxFqLgFo
— Chiku (@Kohliisgoat) December 7, 2024
ट्रेविस हेड का शतक, लाबुशेन का अर्धशतक
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया को मजबूत करने में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन का अहम योगदान रहा. हेड ने 141 गेंद में 4 छक्के और 17 चौके लगाते हुए 140 रन की पारी खेली. टेस्ट में उनका ये 8 वां शतक था. वहीं लाबुशेन ने 64 रन बनाए.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
दूसरे दिन दूसरे सेशन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं. स्टॉर्क 18 रन पर नाबाद हैं. जसप्रीत बुमराह ने 4, सिराज ने 2 और नीतिश रेड्डी, आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- IPl 2025: विराट कोहली और RCB को हुआ बड़ा नुकसान, इस स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 2 भारतीय और 3 विदेशी, RCB को पहला खिताब दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.