IND vs BAN: अर्शदीप और वरुण की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश ने भारत को दिया 128 रनों का लक्ष्य #INA
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज सबसे ज्यादा 35 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कप्तान शंतो ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने 3ृ- विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक, मयंक और सुंदर को 1-1 सफलता मिली.
बांग्लादेश के लिए लिट्टन दास और परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग करने आए हैं. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने लिट्टन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिट्टन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया.परवेज भी 9 गेंदों में 8 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने.
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने तौहिद को चलता किया. तौहिद 12 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश का चौथा झटका मयंक यादव ने दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट ले लिया है. मयंक ने मोहम्मदुल्लाह को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
जाकिर अली के रूप में बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा. वरुण चक्रवर्ती ने जाकिर अली को अपना शिकार बनाया. जाकिर अली 8 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश का छठा झटका वाशिंगटन सुंदर ने दिया. उन्होंने शंटो को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शंतो 25 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रिशाद हुसैन को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया. हुसैन 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तस्कीन अहमद 12 रन बनाकर रन आउट हुए. फिर शोरफुल इस्लाम को हार्दिक ने चलता किया. शोरफुल इस्लाम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. आखिरी में 32 गेंद पर 35 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज नाबाद रहे.
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.