IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़कर रख दिया पाकिस्तान का महारिकॉर्ड #INA

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में तीसरा टी-20 मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस मैच में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बने हैं. इसी बीच टीम इंडिया ने जीत के साथ ही पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 मैच में हराते ही पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. वैसे तो T20I क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड युगांडा के नाम दर्ज है. लेकिन, टेस्ट नेशंस की बात करें, तो इस मामले में भारत नंबर-1 पर है. 

टीम इंडिया ने साल 2022 में कुल 28 मुकाबले जीते थे. जबकि युगांडा ने T20I में साल 2023 में कुल 29 मुकाबले जीते थे. टीम इंडिया ने साल 2022 में 28 मुकाबले जीते थे.

पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

भारत ने साल 2022 में 28 मैच जीते और इस साल भी टीम इंडिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. टीम इंडिया ने साल 2024 में अब तक 21 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने साल 2021 में 20 मैच जीते थे. इस तरह भारत ने पाकिस्तान को T20I क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक T20I जीत: 

29 – युगांडा (2023)

28 – भारत (2022)

21 – तंजानिया (2022)

21 – भारत (2024)

20 – पाकिस्तान (2021)

भारत ने जीती सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 3-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं इस साल टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की थी, जिसमें उसने एक भी मैच नहीं हारा था और लगातार जीतते हुए खिताबी जीत दर्ज की थी, जिसने इस साल भारत को T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले रिकॉर्ड में अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: संजू सैमसन ने एक ही रात में तोड़ दिया रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, बन गए नंबर-1 बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: वाह जी वाह… ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया बनी नंबर-1, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science