IND vs NZ: सेंटनर ने फिर मचाया आतंक, शर्मसार हुई टीम इंडिया, पुणे टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता #INA
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे में खेले गए टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को न सिर्फ 113 रन से हराकर पुणे टेस्ट जीता है बल्कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में भी कीवी टीम ने जीत हासिल की थी.
जीत के लिए चाहिए थे 359 रन
भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे टेस्ट को जीतने के लिए चौथी पारी में 359 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया 60.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई और मैच 113 रन के बड़े अंतर से हार गई. भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 77 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. 65 गेंद की पारी में जायसवाल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. दूसरे टॉप स्कोरर रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने 84 गेंद पर 42 रन बनाए.
दिग्गजों ने फिर किया निराश
भारतीय टीम को 359 तक पहुंचने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की जरुरत थी. लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों ही दिग्गज फ्लॉप रहे. रोहित 8 और कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल भी सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए. इन तीनों की असफलता भारत की हार का बड़ा कारण रही. बता दे कि रोहित पिछली पारी में शून्य और विराट 1 रन बनाकर आउट हुए थे.
सेंटनर बने टीम इंडिया का काल
टीम इंडिया की पुणे टेस्ट में हार का सबसे बड़ा कारण मिशेल सेंटनर रहे. सेंटनर की स्पिन के सामने भारतीय टीम दोनों ही पारी में धाराशाई हो गई और एक शर्मनाक हार को गले लगा बैठी. सेंटनर ने पहली पारी में 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में सेंटनर ने 104 गेंद में 6 विकेट लिए. मैच में इस गेंदबाज मे कुल 13 विकेट लेकर भारतीय टीम की हार की कहानी लिखी. इसके अलावा पहली पारी में उनके बल्ले से 33 रन की पारी खेली थी. इस प्रदर्शन के लिए सेंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ऐसा रहा मैच
मैच पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 156 पर सिमट कर 103 रन से पिछड़ गई थी. दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 245 पर सिमट कर 113 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- Ben Stokes: ‘हमारे खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की लेकिन…’, पाकिस्तान से हारने के बाद बेन स्टोक्स ने मानी अपनी गलती
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.