IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने पहुंचे फैंस आखिर विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ? #INA
IND vs NZ 2nd test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है और मजबूत शुरुआत की है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने कहीं न कहीं बीसीसीआई की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.
फैंस कर रहे विरोध प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे इस टेस्ट मैच को देखने के लिए बडी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं लेकिन खबरों के मुताबिक फैंस ने वहां के स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ जो बीसीसीआई के अंतर्गत ही आता है, विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल, पुणे में फिलहाल काफी गर्मी पर रही है और उससे निजात पाने के लिए फैंस को पानी की आवश्यकता है लेकिन स्टेडियम मैनेजमेंट के द्वारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है. इसी वजह से फैंस विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें भारी भीड़ दिख रही है और इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी दिख रही है.
No drinking water facilities in MCA stadium and fans protesting over lack of drinking water under scorching Pune heat. 🥺 (RevSportz). pic.twitter.com/tSkEEuLuTH
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 24, 2024
मैच पर नजर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने वाली न्यूजीलैंड ने धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत की है. 60 ओवर में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए थे. डेवन कॉन्वे 76 और रचिन रवींद्र 65 रन बनाकर आउट हुए. शुरुआती 3 विकेट अश्विन और 1 विकेट वाशिंगटन सुंदर को मिला है.
3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है. केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य और 12 का स्कोर बना सके थे तो मोहम्मद सिराज को पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. दूसरी पारी में वे टीम को सफलता दिलाने में असफल रहे थे. वहीं कुलदीप यादव भी पहली पारी में ही 3 विकेट ले सके थे. दूसरी पारी में उन्हें भी विकेट नहीं मिल सका था. शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 18 करोड़ के खिलाड़ी को मेगा नीलामी में होगा तगड़ा नुकसान, शेयर की तरह गिरेगी कीमत
ये भी पढ़ें- BAN vs SA: स्पिन पिच पर कगिसो रबाडा की पेस का आतंक, साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट में बुरी तरह हारी बांग्लादेश
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, बेंगलुरु में भारत की हार की स्क्रिप्ट लिखने वाला खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.