IND vs PAK: अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह का कहर, पाकिस्तानी गेंदबाज बेहद, जमकर हुई धुनाई #INA

IND vs PAK: एमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरूआत की. अभिषेक IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बड़ा नाम बना चुके हैं वहीं प्रभसिमरन का आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले ये दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ उतरे तो उनके बल्ले से रन वैसे ही निकल रहे थे जैसे की IPL हो. बता दें कि ये टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

अभिषेक और प्रभसिमरन का तूफान

पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक और प्रभसिमरन ने पहले ही ओवर से अटैक शुरु कर दिया. पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 6.1 ओवर में 68 रन जोड़े. अभिषेक  22 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए इस पारी में अभिषेक ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह आउट हुए. प्रभसिमरन ने 19 गेंद में 3 चौके और 3 छ्क्के लगाए.  इन दोनों की बल्लेबाजी ने पाकिस्तानी खेमे में आतंक ला दिया था.  

तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की धीमी पारी

अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेली लेकिन इसके बाद आए कप्तान तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने धीमी पारी खेली. वढेरा 22 गेंद पर 25 रन बनाए थे. कप्तान तिलक वर्मा ने 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 44 रन की पारी खेली. भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें-  Natasa Stankovic: ट्रांसपेरेंट टॉप पहनकर इवेंट में पहुंचीं नताशा स्टेनकोविक, हॉट लुक देख सब रह गए दंग

भारत की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा

ये भी पढे़ं-   Sarfaraz Khan: उसने अपना वादा पूरा कर दिया, सरफराज खान ने किससे किया था शतक बनाने का वादा

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ : भारत के पास इतिहास रचने का मौका, पहले भी 107 रन डिफेंड कर चुकी है टीम इंडिया, इस बड़ी टीम को दी थी मात


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science