India Canada Crisis: भारत-कनाडा विवाद में अमेरिकी की एंट्री, ट्रुडो के आरोपों पर US ने मोदी सरकार को दी ये सलाह #INA

India Canada Tension: भारत और कनाडा के खराब होते संबंधों के बीच अमेरिका ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा की ओर से लगाए आरोपों पर कहा कि भारत को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा कि, “जहां तक ​​कनाडा के मामले की बात है, हमने स्पष्ट कर दिया है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है.” मिलने ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा के साथ इसकी जांच में सहयोग करे.” इसके साथ ही मिलर ने कहा कि इस पर भारत ने एक वैकल्पित रास्ता चुना है.

दोनों देशों के बीच सोमवार को बढ़ा था तनाव

बता दें कि भारत और कनाडा के संबंधों में पिछले साल से ही खटास पैदा हो गई थी, लेकिन ये तनाव सोमवार को तब और बढ़ गया जब दोनों देशों ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्काकसित कर देश छोड़ने को कह दिया. जिसकी शुरुआत कनाडा की राजधानी ओटावा से हुई. जहां उसने भारत पर आरोप लगाया कि भारत सिख अलगाववादियों के खिलाफ अभियान में शामिल है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे लेकर कहा था कि भारत ने इसमें गलती की है. इसके साथ ही कनाडा ने आरोप लगाया कि भारत सरकार पिछले साल हुई अलगाववाद समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल था.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News