India Largest Cremation Ghat : भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट, हर दिन जलती हैं 300 से ज्यादा चिताएं! #INA
India Largest Cremation Ghat : हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक जब किसी की मृत्यु होती है. तब उसका अंतिम संस्कार कर मृत शरीर को हिंदू रीति रिवाजों के साथ दाह संस्कार किया जाता है. जहां यह ऐसी प्रक्रिया की जाती है. उस जगह को श्मशान घाट कहा जाता है. भारत के हर राज्य के छोटे- छोटे शहरों में आपको श्मशान घाट मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट कहां? आज इस लेख में हम आपको बताएंगे भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट कहां और रोजाना कितनी चिताएं जलती हैं.
बनारस का मणिकर्णिका घाट
भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट है देवों के देव महादेव की नगरी बनारस में है. जिसे मणिकर्णिका घाट के नाम से जाना जाता है. यहां रोजाना 300 से ज्यादा चिताएं जलती है. यह भारत का एकमात्र ऐसा श्मशान घाट है. जहां हर समय चिताएं जलती रहती हैं. बनारस भारत का सबसे पुराना शहर है. माना जाता है कि वाराणसी की स्थापना लगभग 5000 वर्ष पूर्व हुई थी. बनारस में कुल 84 घाट हैं. इनमें सबसे बड़ा घाट मणिकर्णिका घाट है.
भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट
मणिकर्णिका भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट है. यहां एक दिन में 300 से ज्यादा मृत शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है. मणिकर्णिका घाट के बारे में कहा जाता है कि यहां जिनका अंतिम संस्कार होता है. उसकी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस लिए भारत के कोने-कोने से बहुत से लोग अपने परिवार या किसी अन्य के अंतिम संस्कार के लिए यहां लेकर आते हैं.
हमेशा जलती हैं चिताएं
बनारस का मणिकर्णिका घाट भारत का एकमात्र ऐसा घाट है. जहां हर समय चिताएं जलती रहती हैं. इस घाट पर 24 घंटे तक कहीं ना कहीं चिता जलती रहती है. हर वक्त चिता जलने को लेकर मणिकर्णिका घाट पर कई कहानियां मशहूर हैं. पौराणिक कथा में कहा गया है कि मणिकर्णिका घाट पर माता पार्वती ने श्राप दिया था कि यहां की अग्नि कभी नहीं बुझेगी. इस वजह से हर वक्त चिताएं जलती रहती हैं.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.