India vs Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, इसी हफ्ते है सबसे बड़ा मैच #INA

India vs Pakistan match in Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसके लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है, जिसकी कमान तिलक वर्मा को सौंपी गई है. टूर्नामेंट का बड़ा मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत एशिया कप की विजयी शुरुआत करना चाहेगा.

19 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

टूर्नामेंट कोई भी हो क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब इमर्जिंग एशिया कप 2024 में फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच इसी हफ्ते देखने को मिलने वाला है. असल में, इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं.

जहां, भारत की युवा टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया 21 अक्टूबर को यूएई और 23 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. 

2 ग्रुप में बंटी हैं 8 टीमें

ओमान की मेजबानी में खेले जाने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन होने वाला है. इस में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा. जहां, पहला मैच बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा.

आपको बता दें, ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका है. वहीं, ग्रुप-B ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई में खेला जाएगा.

पहली बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहा इमर्जिंग एशिया कप

इमर्जिंग एशिया कप का ये 6वां एडिशन होने वाला है. लेकिन, अब तक हर बार 50 ओवर फॉर्मेट में ही इसे खेला गया. ये पहला मौका होगा, जब इमर्जिंग एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2013 में टीम इंडिया ने पहला एडिशन जीता था. जबकि पिछली 2 बार से पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर रही है.आपको बता दें, पिछली बार इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान की युवा टीम ने भारत को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी उठाई थी.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए ऐसी हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आकिब खान, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, रितिक शौकीन, आर साई किशोर, राहुल चाहर, रसिख सलाम.

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.

ये भी पढ़ें: Emerging Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, रोहित का फेवरेट बना कप्तान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News