National-अमेरिका में भारतीय दूतावास ने मनाया गणतंत्र दिवस, समारोह में शामिल हुए माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला – #INA
अमेरिका के सिएटल में भारतीय दूतावास ने 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भी समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा वाशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन भी मेहमन के तौर पर पहुंचे। दूतावास ने X पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी।
इंडिया ने सिएटल ने पोस्ट कर लिखा, “सिएटल में भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का एक बहुत ही विशेष उत्सव!” इसने आगे लिखा, “कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य सचिव स्टीव हॉब्स, अमेरिकी प्रतिनिधि माइकल बामगार्टनर, अमेरिकी प्रतिनिधि सुजान के डेलबेने, अमेरिकी प्रतिनिधि किम श्रियर, अमेरिकी प्रतिनिधि एडम स्मिथ, अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन का धन्यवाद।”
A very special celebration of India’s 76th Republic Day in Seattle!
A very big thank you to Washington State Governor Hon’ble Bob Ferguson and Chairman and CEO of Microsoft, Mr. Satya Nadella for joining. Secretary of State Steve Hobbs, US Rep Michael Baumgartner, US Rep.… pic.twitter.com/giUtsgdx3N — India In Seattle (@IndiainSeattle) January 28, 2025
इसने लिखा, “ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के 10 शहरों के महापौर इस मौके पर मौजूद थे।” दूतावास ने आगे लिखा, इसके अलावा, वाशिंगटन राज्य ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का स्वागत करते हुए सीनेट प्रस्ताव 8604 पारित किया। सिएटल के प्रतिष्ठित स्थल – सिएटल ग्रेट व्हील, कन्वेंशन सेंटर, कोलंबिया सेंटर, सभी को तिरंगे की रोशनी से जगमगाया गया।”
Budget 2025 : राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के साथ 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, इस दिन पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने मनाया गणतंत्र दिवस, समारोह में शामिल हुए माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,