Indian Military Strike: ‘अगले 24 से 36 घंटों में हमला करेगा भारत’… पाकिस्तान के सूचना मंत्री का दावा, बोले- हमारे पास पुख्ता इनपुट
HighLights
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
2 विदेशी नागरिकों सहित 26 पर्यटक मारे गए थे
हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा
एजेंसी, इस्लामाबाद (Indian Military Strike)। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के अंदर पाकिस्तान हमला कर सकता है। तरार ने एक्स पर लिखा कि उनके पास भारत की इस साजिश की विश्वसनीय खुफिया जानकारी है।
तरार का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ एक्शन के लिए देश की सेना को खुली छूट दी है। इससे पहले पीएम मोदी कह चुके हैं कि पहलगाम के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।
बता दें, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 22 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इनमें दो विदेशी भी शामिल थे। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर हमला किया।
पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार: तरार
तरार ने अपनी एक्स पोस्ट में चेतावनी भी दी कि भारत हमला करता है तो पाकिस्तान की ओर से निर्णायक जवाब दिया जाएगा और क्षेत्र में किसी भी गंभीर परिणाम के लिए भारत को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
बकौल तरार, पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में कहीं भी आतंकवाद के सभी रूपों की हमेशा निंदा की है।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत को धमकी दी है। इससे पहले शहबाज शरीफ सरकार के कई मंत्री भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। वहीं भारत सरकार ने ऐसी कोई धमकी नहीं दी है।
यहां भी क्लिक करें – BJP vs Congress: ‘भाजपा के राज में ही क्यों होते हैं आतंकी हमले’… रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भड़की भाजपा
संसद में बोले पाकिस्तान के डिप्टी पीएम- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
इस बीच, पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने संसद में कहा कि भारत को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने सिंधु जल समझौता रद करने के लिए पहलगाम का “नाटक” रचा है।
सीनेट के सत्र को संबोधित करते हुए डार ने कहा, हम पहल नहीं करेंगे, लेकिन अगर भारत ने कुछ किया तो यह सिर्फ जैसे को तैसा वाली प्रतिक्रिया नहीं होगी, बल्कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। डार पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी हैं।
यहां भी क्लिक करें – पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भारत में बैन, कहा था- ‘तय है कि भारत हमला करेगा’
Pakistan has credible intelligence that India intends carrying out military action against Pakistan in the next 24-36 hours on the pretext of baseless and concocted allegations of involvement in the Pahalgam incident.
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use. Credit By :-This post was first published on https://jagran.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,