Indian Railways: सीनियर सिटीजन्स को रेलवे का बड़ा तोहफा, तमाम सुविधाओं का खोला पिटारा, जानें क्या-क्या मिलेगा लाभ #INA

Senior Citizen New Benefits Update: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. हर दिन करोड़ों लोग रेल से कहीं न कहीं कनेक्ट रहते हैं. रेलवे भी यात्रियों के लिए कुछ न कुछ सुविधाएं प्रदान करता रहता हैं. हालांकि जिन सुविधाओं की यहां बात हो रही है. वे सिर्फ सीनियर सिटीजन्स के लिए ही रेलवे ने प्रदान की हैं.  विशेष रूप से, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों को इन नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि इनमें से कुछ सुविधाएं सीनियर सिटिजन के लिए पहले से उपलब्ध हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में बुजुर्ग यात्री इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. आइये जानते हैं सीनियर सिटिजन के लिए रेलवे क्या-क्या सुविधा प्रदान करता है..

यह भी पढ़ें : 7th pay commission: लो बन गई फिटमेंट फेक्टर को लेकर बात, 35000 रुपए तक बढ़ेगी करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी! खुशी से झूमें लोग

लोअर बर्थ आरक्षण की सुविधा

भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन यात्रियों के लिए लोअर बर्थ आरक्षण में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. यह सुविधा विशेष रूप से 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों के लिए उपलब्ध होगी. जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के तहत सीनियर सिटीजन यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय लोअर बर्थ के लिए विशेष विकल्प दिया जाएगा. यदि लोअर बर्थ उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें वेटिंग लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी. टिकट कन्फर्म होने पर, जहां तक संभव हो, उन्हें लोअर बर्थ आवंटित की जाएगी.

विशेष कर्मचारी तैनात 

आपको बता दें कि बुजुर्ग यात्रियों को सहारा देने के लिए स्टेशन पर विशेष कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जो सीनियर सिटीजन यात्रियों की मदद करेंगे. ये कर्मचारी सीनियर सिटीजन यात्रियों के सामान उठाने में मदद करेंगे. जरूरत पड़ने पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान भी ये कर्मचारी सहायता प्रदान करेंगे. यही नहीं भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में आपातकालीन चिकित्सा सहायता की सुविधा शुरू की है. जिसके तहत हर ट्रेन में एक प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध होगी. कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों में एक प्रशिक्षित पैरामेडिक भी मौजूद रहेगा. आपातकाली स्थिति में तत्काल मेडिकल मदद उपलब्ध कराई जाएगी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News