इंडियन रोटी बैंक ने गरीब छोटे बच्चों को निःशुल्क कपड़े वितरण किये

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय जनपद चंदौली के सदस्यों ने हर वर्ष की इस वर्ष भी ठंड के शुरू होने पर नगर के दलित बस्ती, सड़क, फुटपाथ, स्टेशन पर रहने वाले बेसहारे में गर्म कपडे वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर शोएब खान ने बताया कि सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों की सहायता करने के लिए इंडियन रोटी बैंक मुगलसराय की ओर से निःशुल्क गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब छोटे बच्चों को निःशुल्क कपड़े बांटे गए, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में यहां पर बच्चे पहॅुचे। महिला कोऑर्डिनेटर शहला शाहाब ने बताया कि ठंड जैसे जैसे बढ़ती जा रही है वहीं बच्चों की और बुजुर्गों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। ठंड के चलते अगर शरीर पर कपड़ा ना हो तो ऐसे में रात और दिन बिताना बेहद मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर रात के समय कपड़ों की कमी के कारण कई बार बच्चे बीमार पड़ जाते हैं इसीलिए ऐसे गरीब बच्चों की सहायता करने के लिए इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीब, छोटे बच्चों को निशुल्क कपड़े बांटे गए। इस अवसर पर डॉ हुजैफा, मोहसिन, डॉ अलिफ़ रज़ा, डॉ गुंजन गौरव, प्रदीप कुमार चौहान, शाकिब, फैयाज़ अंसारी, जैकी भाई, दानिस, शम्मी, सोनू, गुड्डू, शिबू, अरमान, शैफ संस्था के अन्य सहयोगी भी मौजूद रहें।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science