देश – इंडियन रेलवे का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 15 हजार रुपये से भी कम खर्चे में दिसंबर में करें ट्रिप प्लान #INA

IRCTC Tour Packages in December 2024: क्रिसमस और न्यू ईयर के वेलकम के लिए हर कोई एक्साइटेड है. पूरे देश में लोग इन दोनों खास दिनों को सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोई देश में तो कोई विदेश में जाने का प्लान बना रहा है. अगर आपका बजट कम है लेकिन आप दिसंबर में कहीं जाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) आपके लिए जाते हुए साल में एक विशेष तोहफा लेकर आया है. IRCTC ने दिसंबर के लिए बेहद सस्ता टूर पैकेज लांच किया है. आप महज 20 हजार में अच्छी जगहों पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इन आकर्षक टूर पैकेज के लिए आप जल्दी से जल्दी बुकिंग करा लें. आइए जानते हैं इनके बारे में.
अमृतसर टूर पैकेज
अगर आप दिसंबर में अमृतसर जाना चाहते हैं तो ये टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन रहेगा. इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. पैकेज के लिए आप 24 दिसंबर टिकट बुक कर पाएंगे. अगर इसके बाद आप टिकिट बुक करना चाहते हैं तो आप हर शुक्रवार और शनिवार को अपनी टिकट बुक सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी. यह पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है. ये मिलेंगी सुविधाएं.
इतना आएगा खर्चा
पैकेज फीस बेहद कम है. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो इसके लिए 13980 रुपये खर्च करने होंगे.
अगर दो लोग साथ में यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8810 रुपये है.
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7425 रुपये है.
बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 6225 रुपये है.
रवंगला टूर पैकेज
रवंगला टूर के लिए आप 21 दिसंबर टिकट बुक कर पाएंगे. इसकी शुरुआत बागडोगरा और कोलकाता से होगी. यह पैकेज 3 रात और 5 दिनों का है. इसमें भी यात्रियों को कैब की सुविधा मिलेगी.
इतना आएगा खर्चा
पैकेज फीस ज्यादा नहीं है. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14,123 रुपये है.
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 13,304 रुपये है.
बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 11,665 रुपये है.
कुन्नूर और ऊटी टूर पैकेज
कुन्नूर और ऊटी दोनों ही जगह दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं. इसके लिए आप 24 दिसंबर टिकट बुक कर पाएंगे. अगर इसके बाद आप टिकिट बुक करना चाहते हैं तो आप हर मंगलवार टिकट बुक कर सकते हैं. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का रहेगा. इस पैकेज में कैब से शुरुआत होगी. एक बात का ध्यान रखें कि इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है. लेकिन आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे.
इतना आएगा खर्चा
पैकेज के तहत दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14240 रुपये है.
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12600 रुपये है.
बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 9100 रुपये है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:Christmas 2024 Party को यादगार बनाने के लिए यहां से आइडियाज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.