देश – भारत की ताकत में होगा इजाफा, जल्द नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान #INA

Rafale fighter jets: भारत लगातार अपनी तीनों सेनाओं नौसेना, वायु सेना और थल सेना की ताकत में इजाफा कर रहा है. अब भारत नौसेना की ताकत बढ़ाने जा रहा है. जिसके लिए जल्द ही नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने जा रहा है. जल्द ही इसपर मुहर लगने का अनुमान है. यही नहीं भारत तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बी की भी डील करने जा रहा है.

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने इस बारे में सोमवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले महीने (जनवरी) में 26 राफेल लड़ाकू विमानों के साथ तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बी की खरीद के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौसेना की ताकत में लगातार बढ़ रही है. हम 2047 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी, फिलहाल टाला दिल्ली कूच का इरादा

62 जहाजों और एक पनडुब्बी का हो रहा निर्माण

नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने बताया कि भारत जल्द ही 26 राफेल जेट और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत 62 जहाज और एक पनडुब्बी के निर्माण में लगा हुआ है. नौसेना प्रमुख ने कहा कि अगले साल यानी 2025 में बड़ी संख्या में जहाज नौसेना में शामिल होने को तैयार हैं, लेकिन कम से कम एक जहाज नौसेना में शामिल हो जाएगा. इसके साथ ही नौसेना में डीलक्स तकनीक को शामिल करने की कोशिशें भी दो गुनी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: अब इस राज्य में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

चीन-पाकिस्तान से निपटने को तैयार भारत

वहीं चीन की शह पर पाकिस्तान की ओर से अपनी समुद्री ताकत को बढ़ाने की कोशिशों पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि, भारतीय नौसेना में पड़ोसी देशों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने की क्षमता है. इसके साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि, हम चीनी नौसेना इकाइयों समेत हिंद महासागर क्षेत्र में सक्रिय अतिरिक्त क्षेत्रीय बलों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं. जिसमें युद्धपोत के साथ अनुसंधान पोत भी शामिल हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science