Nation- टर्बुलेंस में फंसी Indigo की फ्लाइट, आगे का हिस्सा टूटा, सैकड़ों लोगों की अटकी रही जान, फिर ऐसे हुई इमरजेंसी लैंडिंग- #NA

टर्बुलेंस के कारण विमान का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त.
इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान भयंकर टर्बुलेंस फंस गया था और इस कारण इसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.
इंडिगो विमान 6ई-2142 दिल्ली-श्रीनगर में भयंकर टर्बुलेंस आया, जिससे विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में दहशत फैल गई. कर्मी दल स्थिति को संभाला, लेकिन जहाज पर सवार सभी लोगों के लिए यह एक भयावह अनुभव था.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय समाचार एजेंसी को बताया कि मैं विमान में था और श्रीनगर से घर वापस आ रहा था. यह मौत के करीब का अनुभव था. विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
भयंकर टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो की फ्लाइट
इंडिगो की उड़ान संख्या 6E2142 (Reg VTIMD) को DEL-SXR मार्ग पर खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा. उसके बाद पायलट द्वारा ATC SXR को आपातकालीन सूचना दी गई. और विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी. बता दें कि इस विमान पर 227 यात्री सवार थे.
हालांकि विमान 1830 बजे श्रीनगर में सुरक्षित उतर गया. सभी एयरक्रू और यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन द्वारा उड़ान को एओजी घोषित किया गया है.
विमान को पहुंची काफी क्षति
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ओले लगातार विमान पर गिर रहे हैं, जिससे केबिन तेजी से हिल रहा है. फुटेज में विमान में खराब मौसम के कारण यात्रियों की परेशानी साफ देखी जा सकती है तथा केबिन में चीख-पुकार और दहशत फैल रही है.
घटनास्थल से प्राप्त रिपोर्टों से पुष्टि हुई है कि विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, विमान को इतनी अधिक क्षति पहुंची कि एयरलाइन को इसे “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (एओजी) घोषित करना पड़ा, तथा तत्काल मरम्मत के लिए इसे रोक दिया गया.
दिल्ली में बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी
#6ETravelAdvisory: Heavy rain and thunderstorm in #Delhi, #Chandigarh and #Kolkata is impacting flights. We understand weather delays are never easy, we sincerely appreciate your patience. Do check your flight status before heading to the airport https://t.co/IEBbuCsa3e pic.twitter.com/MSO8qLlIEw
— IndiGo (@IndiGo6E) May 21, 2025
इस बीच, इंडिगो की ओर से दिल्ली, कोलकाता और चंडीगढ़ में बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इंडिगो की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. हम समझते हैं कि मौसम के कारण देरी कभी भी आसान नहीं होती, हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं. हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें.
टर्बुलेंस में फंसी Indigo की फ्लाइट, आगे का हिस्सा टूटा, सैकड़ों लोगों की अटकी रही जान, फिर ऐसे हुई इमरजेंसी लैंडिंग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,