Indira Bhaduri: नहीं हुई इंदिरा भादुड़ी की मौत…झूठी खबर से परेशान बच्चन परिवार, चल रहा इलाज #INA

Jaya Bachchan’s mother Indira Bhaduri: हाल ही में बच्चन फैमिली से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई थी.. खबर थी कि जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है. हालांकि, अब इस मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि इंदिरा भादुड़ी अभी जीवित हैं. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह ठीक हैं और जया बच्चन की मां के निधन की खबर झूठी है. इंदिरा भादुड़ी 94 साल की हैं और भोपाल में अस्पताल में भर्ती हैं. उनका अभी इलाज चल रहा है. खबर आई है कि इंदिरा भादुड़ी का देहांत नहीं हुआ है. 

बुधवार को इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, लेकिन थोड़ी ही देर में इस पर स्पष्टीकरण हो गया है कि इंदिरा जीवत हैं और हॉस्पिटल में मौजूद हैं.  उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसकी चलते उनके निधन की झूठी खबर वायरल हो गई थी.

चार्टेड प्लेन से भोपाल पहुंचा बच्चन परिवार

सामने आई जानकारी के मुताबिक इंदिरा भादुड़ी की बीती रात तबीयत ज्यादा खराब होने की खबर सुनते ही अभिषेक बच्चन देर रात को ही भोपाल आ गए थे. इंदिरा भादुड़ी के निधन की इस झूठी खबर से बच्चन परिवार परेशन हो गया है. जया बच्चन, अमिताभ बच्चन समेत परिवार से अन्य सदस्यों के साथ मुंबई से निजी विमान से भोपाल के रवाना हो गईं.

इंदिरा भादुड़ी की अचानक तबियत बिगड़ने से बच्चन परिवार को सदमें में डाल दिया था. खासकर जया बच्चन बड़ा झटका लगा है. ये वक्त पूरे बच्चन परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा है. अभिषेक और श्वेता बच्चन भी अपनी नानी के बेहद करीब हैं. इस मुश्किल समय में पूरा बच्चन परिवार एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं. सभी लोग भोपाल में मौजूद हैं.

इंदिरा भादुड़ी के बारे में

बता दें कि जया बच्चन की मां इंदिरा ने तरुण भादुड़ी से शादी की थी, जिनका निधन साल 1996 में हो गया था. तरुण एक पत्रकार और लेखक थे, जिन्होंने कई अखबारों में काम किया.वहीं पति के निधन के बाद इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रह रही थीं. इंदिरा भादुड़ी और तरुण की दो बेटियां जया और रीता हैं. जया बच्चन ने जहां अमिताभ से शादी की है तो वहीं रीता ने राजीव वर्मा से शादी की है. राजीव भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं. राजीव वर्मा ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें- The Raja Saab: राजा साहब का मोशन पोस्टर रिलीज, प्रभास के धांसू लुक ने लूटी महफिल



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News