इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई केंद्रों का किया औचक निरीक्षण.. शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न हुई संपन्न हुई प्रथम दिन की परीक्षा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर। इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा ने वैशाली जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हाजीपुर, महुआ और महनार तीनों अनुमंडल के कई परीक्षा केंद्रों पर गए।

इन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालियों में ली जा रही है। परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल आवंटित 23708 परीक्षार्थियों में से 23280 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी की परीक्षा से निष्कासित किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ तथा अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News