यूपी- महाकुंभ के निमंत्रण पत्र बंटने शुरू, केशव मौर्य ने तेलंगाना के CM को दिया न्योता – INA

कुंभ मेले में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है. इस आयोजन को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. प्रयागराज महाकुंभ के निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तेलंगाना पहुंचकर मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी और राज्यपाल को निमंत्रण पत्र दिया.

हैदराबाद स्थित राजभवन में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा से भेंट कर केशव प्रसाद मार्य ने निमंत्रण दिया. इसके साथ ही हैदराबाद में ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी से भेंट कर महाकुम्भ मेले के आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया. डिप्टी सीएम मौर्य ने तेलंगाना राज्य के लोगों से भी महाकुंभ में आने की अपील की है.

कई विपक्षी राज्यों के सीएम को दिया जा रहा न्योता

प्रयागराज महाकुंभ में गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रण पत्र देने के लिए यूपी के मंत्रियों को भेजा जा रहा है, इसी के तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पहुंचकर निमंत्रण पत्र देने शुरू कर दिए हैं.

महाकुंभ को लेकर खुला खजाना

महाकुंभ 2025 के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत किया है. इसकी पहली किस्त 1050 करोड़ भी जारी कर दी है. प्रदेश सरकार 5435.68 करोड़ महाकुंभ के आयोजन पर खर्च कर रही है. यह राशि 421 परियोजनाओं पर खर्च की जा रही है. यूपी सरकार अब तक 3461.99 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर चुकी है. इससे महाकुंभ का आयोजन और दिव्य व भव्य तरीके से होगा.

इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सभी आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, हाल ही में सरकार ने इसे प्रदेश का 76वां जिला घोषित किया है, जिसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News