IPL 2025: अपने स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है पंजाब किंग्स! बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा #INA

Jitesh Sharma On MI or CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को लेकर सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं. इसी महीने यानी 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसे लेकर खिलाड़ियों की सासें भी अटकी है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बताया है कि अगर पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वो किस टीम में जाना चाहेंगे. 

जितेश शर्मा ने बताया कि वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा बनना पसंद करेंगे. बता दें कि जितेश शर्मा इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला था.

जितेश शर्मा को रिलीज करेगी पंजाब किंग्स?

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में जितेश शर्मा से पूछा गया कि अगर पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वह किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में जितेश शर्मा ने कहा कि वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना पसंद करेंगे. उन्होंने ने कहा कि MI टीम के माहौल का उन्हें अनुभव है और उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में खेलना पसंद है, साथ ही वो महाराष्ट्र का रहने वाला हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड में बैठकर  उन्होंने काफी मैच देखा है. अब उस स्टेडियम में खेलना उनके लिए अच्छा अहसास होगा.

CSK के लिए क्यों खेलना चाहते हैं जितेश शर्मा?

इसके अलावा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सीएसके के लिए खेलना पसंद करुंगा, क्योंकि उसमें एमएस धोनी हैं और दोस्त ऋतुराज गायकवाड़ हैं. जितेश ने बताया कि उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलना पसंद है. इन तमाम कारणों से वो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चाहते हैं. हालांकि, अब तक साफ नहीं हुआ है कि पंजाब किंग्स अपने किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: सरफराज खान की बढ़ गई टेंशन, इस वजह से 150 रन बनाने के बाद भी प्लेइंग 11 से हो सकते हैं बाहर

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ : दूसरे टेस्ट से पहले टेंशन में टीम इंडिया, सीरीज बचाना है तो रोहित शर्मा को लेना होगा बड़ा फैसला


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News