IPL 2025: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने 13 साल बाद आईपीएल के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, बताई यह वजह #INA

IPL 2025: IPL 2025 शुरू होने वाला है. 1574 खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगी. मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के एक पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है. 13 साल बाद एंडरसन IPL खेलना चाहते हैं. साल 2012 में आखिरी बार ऑक्शन में शामिल हुए एंडरसन अनसोल्ड रह गए थे. एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. अब आखिर वे आईपीएल क्यों खेलना चाहते हैं, उन्होंने इसकी वजह बताई है.

क्यों IPL खेलना चाहते हैं एंडरसन?

दिग्गज फास्ट बॉलर होने के बाद भी एंडरसन ने आज तक कभी भी IPL नहीं खेला है. हालांकि, अब इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल खेलने का मन बनाया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरे अंदर अब भी ऐसा कुछ है, जिससे मुझे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं. मैंने कभी भी IPL नहीं खेला है. मुझे इसका अनुभव नहीं है. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास देने के लिए अब भी बहुत कुछ है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: राहुल-अय्यर नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा, तोड़ देगा आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड

साल 2009 में खेला था आखिरी टी20 मैच

एंडरसन लंबे वक्त से टेस्ट मैच ही खेल रहे थे. टी20 फॉर्मेट में उनका करियर अधिक लंबा नहीं चला. अपने पूरे करियर में उन्हें महज 19 टी20 मैच खेले हैं. इन 19 मैचों में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं. आखिरी टी20 मैच एंडरसन ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: पंत, अय्यर, किशन की बेस प्राइज है इतनी, सबसे अधिक बजट पंजाब के पास; देखें पूरी सूची

शानदार रहा टेस्ट करियर

एंडरनसन ने लंंबे वक्त तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला है. साल 2003 में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पूरे करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं. 350 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करके 704 विकेट चटकाए हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: इन विदेशी ऑलराउंडर पर रहेगी सबकी नजर, नीलामी में लगेगी भारी-भरकम बोली


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News