IPL 2025: इन 5 रिटायर्ड खिलाड़ियों को मिली करोड़ों सैलरी, CSK- RCB ने दिए सबसे ज्यादा पैसे #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है. 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें 5 ऐसे प्लेयर्स हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं तो कुछ ने सिर्फ T20I को अलविदा कहा है. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है जो अब तक उनकी आईपीएल की सबसे बड़ी मोटी सैलरी है. RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, जिसमें कोहली रज पटिदार और यश दयाल शामिल हैं. बता दें कि कोहली T20I से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वो IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को रिटेन किया है. इसके लिए MI ने Rohit Sharma को 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. बता दें कि भारत को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद रोहित ने टी20I से संन्यास ले लिया था.
एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को रिटेन किया है. धोनी IPL 2025 में एक बार फिर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे. MS Dhoni ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया था. सीएसके ने आईपीएल 2025 के लिए बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ में रिटेन किया.
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा को सीएसके ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ में रिटेन किया है. रोहित-विराट की तरह Ravindra Jadeja ने भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद T20I से रिटायरमेंट ले लिया था.
सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सबसे पुराने खिलाड़ी सुनील नरेन पर एक बार फिर भरोसा जताया है. केकेआर ने नरेन को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. नरेन ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. IPL 2025 में सुनील नरेन फिर धमाल मचाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH से रिलीज होते ही बढ़ी इस खिलाड़ी की डिमांड, ऑक्शन में बड़ी-बड़ी टीमों के रडार पर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 गेंदबाजों को रिलीज कर टीमों ने चौंकाया, RCB का बॉलर भी शामिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.