IPL 2025: ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर के अंत में होना है. ये ऑक्शन काफी ग्रैंड हो सकता है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. इसकी वजह कई स्टार भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही कई बड़े विदेशी क्रिकेटर्स का नीलामी में हिस्सा लेना है. आईपीएल के पिछले 17 साल में मिचेल स्टॉर्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. इस बार उनका रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

टूटेगा स्टार्क का रिकॉर्ड 

मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के लिए हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में खरीद कर उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. स्टॉर्क का प्रदर्शन अच्छा रहा था और प्लेऑफ के साथ ही फाइनल में उन्होंने करिश्माई गेंदबाजी की और केकेआर को चैंपियन बनाने में यादगार भूमिका निभाई. लेकिन केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया है. स्टार्क फिर नीलामी में आएंगे. उन्हें कितनी कीमत मिलेगी ये तो नीलामी में ही पता चलेगा लेकिन उनका मौजूदा रिकॉर्ड ये 2 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं.

ऋषभ पंत 

मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ के रिकॉर्ड को भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तोड़ सकते हैं. पंत को डीसी ने रिटेन नहीं किया है. वे नीलामी में जाने वाले हैं. एक अटैकिंग बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटटकीपर होने के साथ ही वे कप्तानी के विकल्प भी हैं. इसलिए नीलामी में उनपर बड़ी बोली लगने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि पंत पर 25 से 30 करोड़ तक की बोली लग सकती है. ऐसा होता है तो ये आईपीएल इतिहास का नया रिकॉर्ड होगा.

जोस बटलर

जोस बटलर का आईपीएल रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वे इस लीग में 7 शतक लगा चुके हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज वे आरआर के लिए बेहद प्रभावशाली रहे हैं.  2018 से ही वे आरआर की बल्लेबाजी का मुख्य स्तंभ रहे हैं. उनमें अकेले दम टीम को मैच जीताने की क्षमता है. वे लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं और उनके क्रीज रहते कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. पिछले सीजन भी आरआर को उन्होंने कई मुश्किल मैच जीताए. उन्हें रिटेंशन नहीं मिली है और नीलामी में उनका आना तय है. ऐसे में 34 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बड़ी बोली लगने की संभावना है. वे मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं.   

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI की रडार पर रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा, बोर्ड जल्द ले सकता है कड़ा फैसला

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: रोहित और गंभीर की वजह से हारा भारत, टीम इंडिया के दिग्गज ने कप्तान और कोच पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB 24 साल के विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी बिडिंग वॉर,जिसे रिलीज कर पछता रही है CSK


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science