IPL 2025: केएल राहुल का RCB और विराट कोहली पर बड़ा बयान, 8 साल पहले हुई घटना का किया जिक्र #INA

KL Rahul talks about Virat Kohli and RCB ahead of IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी 24 और 25 नवंबर को होनी है. इस नीलामी में केएल राहुल किस टीम के साथ जुडेंगे इस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. चर्चा ये भी है कि नीलामी में आरसीबी राहुल को खरीद लेगी और वे इस टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. पूर्व में राहुल ने भी ऐसी इच्छा जताई है. बहरहाल, नीलामी से पहले राहुल ने आरसीबी और विराट को लेकर बेहद इमोशनल बयान दिया है.

आरसीबी और विराट पर क्या बोले राहुल?

केएल राहुल ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई विषयों पर खुलकर अपनी बात कही है. इस कड़ी में उन्होंने 8 साल पहले की ऐसी घटना का जिक्र भी किया है जो उनसे, विराट से और आरसीबी से जुड़ी हुई है. दरअसल, ये घटना आईपीएल 2016 के फाइनल की है. इस सीजन शुरुआती 7 में 5 मैच हारने के बाद आरसीबी फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में उसे हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. राहुल फाइनल हारने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा थे. हालिया इंटरव्यू में राहुल ने उस फाइनल का जिक्र करते हुए कहा है कि, मैं और विराट अक्सर उस फाइनल की बात करते हैं. कैसे शुरुआती 7 में 5 मैच हारने के बाद हम फाइनल में पहुंचे लेकिन फाइनल जीतने के मौके को नहीं भूना पाए. ये काफी अफसोसजनक था. 

कैसा रहा था फाइनल?

IPL 2016 कई मायनों में ऐतिहासिक था. विराट कोहली ने उस सीजन 4 शतक लगाते हुए रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे और टीम को फाइनल में लेकर आए थे. लेकिन फाइनल में उनकी और गेल की अच्छी पारी के बावजूद आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था.  फाइनल में हैदराबाद ने 208 रन बनाए थे. गेल 76 और विराट के 54 रन और इनके बीच निभाई गई पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी के बाद भी आरसीबी को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. राहुल ने उस मैच में 11 रन बनाए थे. राहुल ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि, हम और विराट ये बात करते हैं कि अगर हम दोनों में से कोई कुछ देर और खेल गया होता तो उस साल हम चैंपियन होते.   

क्या राहुल की होगी वापसी?

राहुल 2013 से लेकर 2016 तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं. अब एक बार फिर से उनकी इस टीम में वापसी की संभावना जताई जा रही है लेकिन उन्होंने कहा कि मेगा ऑक्शन में सभी विकल्प खुले हैं. देखना होगा कि कौन सी टीम मुझे खुद से जोड़ना चाहती है. बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को एलएसजी ने रिटेन कर दिया था.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, ऋषभ पंत की कमी अब कभी नहीं होगी महसूस

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: फंस गई है KKR, मेगा ऑक्शन में टीम के सामने है 2 बड़ी मुश्किलें

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: एमएस धोनी छूट जाएंगे बहुत पीछे, ऋषभ पंत अगले सीजन बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो सालों रहेगा अटूट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science