IPL 2025: कौड़ियों के भाव बिकेंगे ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कभी करोड़ों में मिला करती थी सैलरी #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली रिकॉर्डतोड़ होने वाली है. जहां, एक ओर कुछ ऐसे खिलाड़ी नीलामी में आए हैं, जिनपर बोली लगेगी तो बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट जाएंगे, वहीं कुछ ऐसे प्लेयर्स भी मेगा ऑक्शन में आ रहे हैं, जिन्हें खरीदने में टीमें संकोच कर सकती हैं और बेस प्राइज में बिकने की उम्मीद लग रही है. जबकि उनके पहले के रिकॉर्ड पर गौर करें तो उनकी सैलरी काफी अधिक थी.
बेस प्राइज में बिक सकते हैं बड़े नाम वाले 3 बड़े नाम
1- उमेश यादव
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, इस गेंदबाज के अपकमिंग मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज पर ही बिकने की संभावना लग रही है. जबकि इससे पहले गुजरात टायटंस ने उन्हें 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. 37 साल के इस गेंदबाज के पास बेशुमार अनुभव है, लेकिन वह प्रदर्शन में कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं, जिस वजह से उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है.
2- देवदत्त पडिक्कल
IPL 2024 में देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा था. मिडिल ऑर्डर के लिए पडिक्कल अच्छा विकल्प थे, लेकिन वह LSG के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, नतीजन उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब पडिक्कल ने 2 करोड़ में अपना नाम ड्राफ्ट किया है. अब चूंकि ये मेगा ऑक्शन है, तो टीमों के पास कई विकल्प होंगे, ऐसे में पडिक्कल को बेस प्राइज पर खरीददार मिल जाए, वही उनके लिए काफी होगा.
3- पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स ने शॉ को रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है. शॉ की गिनती विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में होती थी, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. अपकमिंग नीलामी की बात करें, तो शॉ ने 75 लाख रुपये के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. उन्हें उसी प्राइज पर खरीददार मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 मैचों में कप्तानी करने वाला क्रिकेटर बनेगा KKR का नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.