IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने खेला मास्टर स्ट्रोक, MI को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा #INA
IPL 2025 Parthiv Patel: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ा फैसला लिया है. जीटी ने पार्थिव पटेल को असिस्टेंट और बैटिंग कोच बनाया है. पार्थिव का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. अब वो कोच की भूमिका में नजर आएंगे. पार्थिव के पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है. वे कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. पार्थिव मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.
गुजरात टाइटंस के कोच बने पार्थिव पटेल
गुजरात टाइटंस ने आधिकारिक बयान में कहा, ”17 साल के बेहतरीन क्रिकेट करियर के साथ पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल हमारी टीम के लिए अनुभव के साथ ज्ञान भी लेकर आएंगे.” बता दें कि Gujarat Titans ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन गिल समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. गुजरात अब IPL 2025 के ऑक्शन में जाने से पहले पार्थिव के अनुभव का जरूर इस्तेमाल करेगी.
पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर
पार्थिव पटेल Mumbai Indians के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई एमरेट्स के बैटिंग कोच की भी भूमिका निभाई है. पार्थिव आईपीएल में RCB के लिए भी खेल चुके हैं. Parthiv Patel ने आईपीएल में 139 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 2848 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने कुल 13 अर्धशतक शामिल है. पार्थिव का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 81 रन रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2025 में जीटी उनके अनुभव का कैसे इस्तेमाल करती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान नहीं बनना चाहते केएल राहुल, अपनी अगली IPL टीम के सामने रखी ये 3 शर्त
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस करेगी सबसे बड़ा खेला, जिसकी नहीं है उम्मीद उस खिलाड़ी पर लगा सकती है बड़ा दांव
यह भी पढ़ें: ‘धोनी-रोहित और कोहली ने मेरे बेटे का 10 साल बर्बाद…’, संजू सैमसन के पिता ने लगाया गंभीर आरोप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.