IPL 2025: पिछले सीजन मिले थे 8.5 करोड़, इस बार बेस प्राइस है सिर्फ 9 लाख, फिर भी ऑक्शन में इस खिलाड़ी का बिकना मुश्किल #INA

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीसीसीआई द्वारा उन 574 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसे ऑक्शन में शामिल किया जाएगा. इन नामों में एक नाम ऐसा भी है जिसने 2024 की नीलामी में तहलका मचा दिया था लेकिन इस  बार उसका बेस प्राइस काफी कम है और इसके बावजूद वो अनसोल्ड जा सकता है.

इस खिलाड़ी ने मचाया था तहलका 

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में सीएसके ने यूपी के 20 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज समीर रिजवी को 8.4 करोड़ में खरीदकर तहलका मचा दिया था. रिजवी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं इसलिए सीएसके द्वारा उन्हें इतनी कीमत मिलना काफी हैरानी भरा था. रिजवी को पिछले सीजन सीएसके ने काफी मौके दिए लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है.

बेहद कम है बेस प्राइस

समीर रिजवी ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए सिर्फ 9 लाख रुपये बेस प्राइस रखा है. ये दिखाता है कि उनमें विश्वास की कमी है. उन्हें पता है कि अगर उन्होंने बेस प्राइस ज्यादा रखा तो वे अनसोल्ड जा सकते हैं. लेकिन 9 लाख की बेस प्राइस होने के बाद भी समीर अनसोल्ड रह सकते हैं. इसकी वजह है समीर का विकेटकीपर बल्लेबाज होना. इस बार ऑक्शन में पंत, किशन, बटलर, राहुल, गुरबाज, फिल साल्ट जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हो रहे हैं. ऐसे में रिजवी का बिकना मुश्किल है.

ऐसा रहा था प्रदर्शन

पिछले सीजन समीर रिजवी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. वे अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर सके थे. उन्हें 8 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वे सिर्फ 51 रन बना सके थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 21 रहा था. सीएसके ने उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए खरीदा था लेकिन उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इस भारतीय ऑलराउंडर के लिए ऑक्शन में RCB और CSK के बीच हो सकती है सीधी टक्कर, 15 करोड़ तक जा सकती है बोली

ये भी पढे़ें-   Babar Azam: डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, कही ऐसी बात जो पाकिस्तानियों को नहीं आएगी पसंद

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर, इन 2 बल्लेबाजों को BCCI दे सकती है स्कवॉड में मौका


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News