IPL 2025: मेगा ऑक्शन इस दिग्गज के लिए बना घाटे का सौदा, 10 करोड़ का हुआ नुकसान #INA

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, चहल जैसे खिलाड़ियों के लिए जहां बहार लेकर आई है वहीं कई खिलाड़ियों को भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है. कई खिलाड़ियों को पिछली नीलामी से बेहद कम कीमत मिली है लेकिन अब अगले सीजन उन्हें इसी कीमत में खेलना होगा. 

इस दिग्गज को हुआ नुकसान 

मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर और पिछले सीजन तक आरसीबी का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल को तगड़ा नुकसान हुआ है. ये ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई मैक्सवेल शायद ही अब कर पाए. उन्हें पिछली नीलामी से बेहद कम कीमत मिली है.

10 करोड़ का घाटा

ग्लेन मैक्सवेल को 2021 में आरसीबी ने 14.25 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था. ये ऑलराउंडर लीग के महंगे खिलाड़ियों में से एक बना था लेकिन आरसीबी ने उन्हें 2025 के लिए रिटेन नहीं किया जिस वजह से वे मेगा ऑक्शन में आए. 36 साल के इस ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने महज 4.20 करोड़ में खरीदा. इस तरह ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को 10.5 करोड़ का बड़ा  नुकसान हुआ है.

करियर पर नजर

ग्लेन मैक्सवेल टी 20 के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी, उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही वे बेहतरीन फिल्डर भी हैं. अंतरराष्ट्रीय टी 20 के साथ ही आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. 2012 से 2024 के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने 134 मैचों में 17 बार नाबाद रहते हुए 18 अर्धशतक की मदद से 2771 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.73 रहा है जो टी 20 के लिए बेहद अहम है. उनका सर्वाधिक स्कोर 95 है. वहीं मैक्सवेल ने 37 विकेट भी लिए हैं. बता दें कि पंजाब किंग्स के साथ मैक्सवेल की ये दूसरी पारी है. वे 2014 से 2017 और 2020 में इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसी टीम में रहते हुए उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में पहचान मिली थी.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में केएल राहुल के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को हुआ तगड़ा नुकसान, करोड़ों का हुआ घाटा

ये भी पढ़ें-  ZIM vs PAK: जिंबाब्वे के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB को मिला खूंखार विकेटकीपर, 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा, बल्ले से मचाता है धमाल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science