IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले मचा बवाल, रिटेन होने के बाद भी नीलामी में हिस्सा लेगा ये प्लेयर? #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर को जारी कर दी थी. जिसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का तारीख का भी ऐलान कर दिया गया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए गए ट्रिस्टन स्टब्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

DC ने ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहेल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इनमें अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि अभिषेक पोरेल को अनकैप्ड के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए, लेकिन Delhi Capitals ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया.

मेगा ऑक्शन के लिए 1574 प्लेयर्स ने किए रजिस्टर

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रजिस्टर किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में ट्रिस्टन स्टब्स का भी नाम शामिल है. जबकि उन्हें रिटेन कर चुकी है. जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या क्या स्टब्स ने दिल्ली का साथ छोड़ दिया है? लेकिन सभी ये मानकर चल रहे हैं कि उनका नाम गलती से रजिस्टर किए गए प्लेयर्स में आ गया है. हालांकि अभी ट्रिस्टन स्टब्स की तरफ से भी इस बारे में अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

IPL में बनाए 400 से ज्यादा रन 

IPL 2024 में ट्रिस्टन स्टब्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीजन 54 की औसत से 378 रन बनाए थे. वह अच्छे फिनिशर भी हैं. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है. ट्रिस्टन स्टब्स ने अभी तक आईपीएल के 18 मुकाबलों में 405 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम पर 4 विकेट भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत का कहीं कट न जाए पत्ता, इस ऑस्ट्रेलियाई खूंखार विकेटकीपर को मोटी रकम दे सकती है CSK और PBKS

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जेद्दाह के इस 5 स्टार लग्जरी होटल में ठहरेंगे मेगा ऑक्शन के अधिकारी, एक रात का किराया जान दंग रह जाएंगे

यह भी पढ़ें:  ‘देश पहले फ्रेंचाइजी बाद में….,’ IPL 2025 से पहले CSK पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, रचिन रवींद्र हैं वजह


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News