IPL 2025: 22 भारतीयों ने 2 करोड़ के साथ मेगा ऑक्शन में ड्राफ्ट किया नाम, देखें पूरी लिस्ट #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर आधिकारिक ऐलान हो चुका है. 24 और 25 नवंबर को 1575 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. इस बार भारत के अलावा 16 देशों के खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेने वाले हैं. आइए आपको उन भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है.
22 भारतीय नाम शामिल
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 22 भारतीय खिलाड़ियों ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है. इसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और केएल राहुल सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. वैसे तो 1575 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है, लेकिन 204 ही स्लॉट खेला हैं. यानी अधिक से अधिक 204 खिलाड़ी बिकेंगे.
2 करोड़ वाले प्लेयर्स की लिस्ट: ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
70 विदेशी स्लॉट
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारत के अलावा 16 अन्य देशों के भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल है. आइए जानते हैं उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है.
2 करोड़ वाले विदेशी खिलाड़ी: मिचेल स्टार्क, स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, लियोन, मिचेल मार्श, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, एडम जम्पा, मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, केन विलियमसन, रबाडा, वार्नर.
641.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ताबड़तोड़ बोली लगने वाली हैं. इस बार 10 फ्रेंचाइजियां मिलकर 204 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती हैं, जिसके लिए उनके पास खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अब तक सभी फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनका कुल खर्च 558.5 करोड़ रुपये है. इन 204 स्लॉट में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025:धमाकेदार होगा मेगा ऑक्शन, इन 17 देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.