IPL 2025: 3 खूंखार विदेशी खिलाड़ी आरसीबी में हुए शामिल, अगले सीजन विराट कोहली उठाएंगे पहला ट्रॉफी! #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें दुनिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी के अलावा तेज गेंदबाज और विकेटकीपर भी शामिल है. आईपीएल 2025 में RCB अपनी पहली आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि अगले सीजन में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली करते हैं या किसी और को कमान सौंपी जाएगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हुए जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी में जोश हेजलवुड 12.50 करोड़ में खरीदा है. बता दें कि हेजलवुड ने RCB के लिए आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 का सीजन खेले थे, लेकिन निजी कारण की वजह से वो IPL 2024 नहीं खेल सके थे. 

जोश हेजलवुड का आईपीएल करियर

हेजलवुड ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, दूसरी ओर जीतेश शर्मा 40 मैचों के आईपीएल करियर में 730 रन बना चुके हैं. याद दिला दें कि हेजलवुड आखिरी बार भी बेंगलुरु के लिए खेले थे, तब उन्हें 7.75 करोड़रुपये की तंख्वाह मिली थी.

आरसीबी का हिस्सा बने फिल साल्ट

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा. साल्ट एक शानदार विकेटकीपर के साथ-साथ एक खतरनाक बल्लेबाज भी हैं. पिछले सीजन वो केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन अब वो अगले सीजन आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे

पिछले सीजन ऐसा रहा था फिल साल्ट का प्रदर्शन

IPL 2024 में केकेआर ने फिल साल्ट को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. उन्होंने 12 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 435 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 39.55 के औसत और 182.01 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. नाबाद 89* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

RCB ने लियाम लिविंगस्टोन को खरीदा

आईपीएल 2025 की नीलामी में आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन वो PBKS का हिस्सा थे. लिविंगस्टोन एक शानदार ऑलराउंडर हैं. वो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं.

लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर

लियाम लिविंगस्टोन ने अब तक 39 आईपीएल मैचों में 28.45 की औसत और 162.45 के स्ट्राइक रेट से 939 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 94 रनों का रहा. इस दौरान उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: फेयरवेल पोस्ट में LSG के मालिक संजीव गोयनका से नाराज दिखे केएल राहुल, लिखी ये बातें

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वर्ल्ड का खतरनाक विकेटकीपर पंजाब किंग्स का बना हिस्सा, अगले सीजन चैंपियन बनने उतरेगी प्रीति जिंटा की टीम

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni की टीम CSK करती थी खूब मैच फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने किया खुलासा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News