IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी साबित हो सकता है आईपीएल का अगला सीजन #INA

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं बिक सके. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें कांट्रेक्ट तो मिल गया है लेकिन संभवत: अगला सीजन उनका आखिरी हो सकता है. आईए जानते हैं कि कौन हो सकते हैं वे 3 खिलाडी…

फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हैं. उनकी फिटनेस कमाल की है. यही वजह है कि उन्हें बीते मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीद लिया. 2025 आईपीएल के दौरान वे लगभग 41 के हो जाएंगे और 2026 में 42 के. ऐसे में इसकीू संभावना बेहद कम है कि वे 2025 के बाद फाफ आईपीएल में दिखें. सीएसके को 2021 में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले फाफ 2022 से 2024 तक आरसीबी के कप्तान थे. वे अबतक 2012 से लेकर 2024 के बीच 145 मैचों में 37 अर्धशतक लगाते हुए वे 4571 रन बना चुके हैं. 

ईशांत शर्मा

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. इस बार ऑक्शन में गुजरात टायटंस ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 75 लाख में खरीद लिया. 2026 में ईशांत 38 के हो जाएंगे. एक तेज गेंदबाज के लिए 38 की उम्र में आईपीएल जैसी लीग खेलना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में 2025 ईशांत शर्मा के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. ईशांत 110 मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं. 

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने पिछले 2 सीजन जीटी के लिए शानदार गेंदबाजी की लेकिन इस बार ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. मोहित शर्मा भी 2026 में 38 के हो जाएंगे ऐसे में उनके लिए भी 2025 आखिरी सीजन हो सकता है. मोहित 2013 से लेकर 2024 के बीच खेले 112 मैचों में 132 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Jay Shah Statement: ICC अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह का पहला बयान, क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाएंगे कदम

ये भी पढ़ें-   Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और इस दिग्गज ऑलराउंडर को आखिरी 2 मैचों के लिए टीम में मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें-   Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा संजू सैमसन का बल्ला, लगाई छक्कों और चौकों की झड़ी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News