IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीददारी कर एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. टीम में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ-साथ 7 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भी बताते हैं कि CSK में शामिल अनकैप्ड खिलाड़ी कौन-कौन से हैं…
धोनी भी हैं अनकैप्ड खिलाड़ी
बीसीसीआई IPL 2025 से पहले अनकैप्ड नियम को वापस लेकर आई. नतीजन CSK ने एमएस धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ जोड़े रखा. नियम के हिसाब से जिस खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल मैच ना खेला हो, उसे भी अनकैप्ड माना जाएगा. इसीलिए टीम ने धोनी को सस्ते में रिटेन किया.
6 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं टीम के साथ
IPL 2025 की नीलामी से चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने वाले युवा खिलाड़ी शेख रशीद को चेन्नई ने बेस प्राइस में खरीदकर जोड़ लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार 2 नए युवा तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है. गुरजपनीत सिंह को 2.2 करोड़ में जबकि कमलेश नागरकोटि को 30 लाख में खरीदा है. अंशुल जो पिछले साल मुंबई टीम का हिस्सा थे वह इस बार चेन्नई से खेलते नजर आएंगे। चेन्नई ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा है. अंशुल कंबोज ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा.
इसके अलावा चेन्नई ने वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ के रुप में दो नए चेहरे शामिल किए हैं. मुकेश चौधरी की दोबारा वापसी हुई है. वंश बेदी को 55 लाख, सिद्धार्थ को 30 लाख और मुकेश को 30 लाख में चेन्नई ने खरीदा है.
IPL 2025 के लिए ऐसी है CSK की टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, जानें किनके नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में होने वाला है गुजरात टायटंस का बुरा हाल, नीलामी में कर दी ये बड़ी गलती
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.